आज़मगढ़:ट्रैफिक सिपाही ने ऑटो चालक को बुरी तरह पीटा पैर में फ्रेक्चर कान से आया ब्लड

ट्रैफिक सिपाही ने ऑटो चालक को बुरी तरह पीटा पैर में फ्रेक्चर कान से आया ब्लड

आजमगढ़| ऑटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष कृपा शंकर पाठक द्वारा ऑटो चालकों के साथ उत्पीड़न को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने बताया30/8/2021 ऑटो चालक लालमन सोनकर पुत्र कुंवर समता नगर जीयनपुर का निवासी है 30 तारीख की सुबह 6 बजे बच्चों को लेकर कोचिंग पहाड़पुर आया था कोचिंग छूटने के बाद 9 बजे ऑटो लेकर लालमन सोनकर पहाड़पुर पहुंचा तभी ट्रैफिक सिपाही विश्वजीत सिंह अचानक पहाड़पुर पहुंचकर ऑटो चालक लालमन सोनकर को लाठी-डंडे लात घूँसों से लगे मारने | ट्रैफिक सिपाही विश्वजीत द्वारा चालक को इतना मारा गया उसके पैर में फ्रैक्चर और कान से ब्लड आने लगा तभी ऑटो में बैठा कोचिंग का छात्र विरोध करने लगा उसको भी गाली देकर चुप करा दिया है ऑटो चालक लालमन सोनकर ने बताया किसी तरीके से दूसरे आटो से पैसा लेकर के ट्रैफिक सिपाही को दिया तब जाकर ट्रैफिक सिपाही गुस्सा शांत हुआ तब जाकर कही उसका आटो छोड़ा गया ऑटो यूनियन अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने बताया किसी तरीके से गरीब तबके के लोग ऑटो चला कर जीवन यापन करते हैं ट्रैफिक पुलिस का उत्पीड़न पहले से बहुत ज्यादा बढ़ गया है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण संगठन मंत्री शाहिद अहमद व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ऑटो खड़ा करने के लिए स्टैंड नहीं दिया गया नरौली स्टैंड से ऑटो को डंडा मारकर भगाया जाता है और आठ नौ हजार तक का आटो का चालान काटा जा रहा है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है मंत्री छोटेलाल ने बताया ऑटो चालक को फोन पर धमकी व देख लेने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है सयोजक प्रभु नारायण प्रेमी ने बताया जल्दी ही ट्रैफिक पुलिस प्रशासन द्वारा स्थिति में सुधार नहीं लाया गया तो पूरे जिले में चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा जो की सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की

बाईट- अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक

बाईट- पीड़ित लालमन सोनकर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

1948 से स्थापित लोको रामा नाटक कल्ब, लोको शेड, फिरोजपुर के कलाकारों द्वारा राम लीला में सीता स्वयंवर का किया गया मंचन:राजेश वासुदेवा

Thu Oct 7 , 2021
फिरोजपुर 7 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- 1948 में स्थापित रामलीला स्टेज पर लोको रामा नाटक क्लब लोको शेड फिरोजपुर के कलाकारों द्वारा रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन किया गया और मुख्य अतिथि हरमीत कौर सरपंच उपस्थित हुए उनके साथ लाल सिंह, निशा शर्मा, शकुंतला देवी, पंडित अश्वनी […]

You May Like

Breaking News

advertisement