आज़मगढ़:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 7 सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नामित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 7 सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नामित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की लंबित समस्याओं की 7 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के प्रति शासन उदासीन है कोरोना महामारी से पीड़ित शिक्षकों को आज तक शासन द्वारा घोषित मुआवजा भी नहीं दिया गया शिक्षकों के परिवार को ना तो मृतक आश्रित नौकरी प्रदान की गई और न तो पेंशन एवं बीमा का लाभ ही दिया गया।
जिला मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों के पद के अनुरूप न्यूनतम वेतन प्रदान नहीं किए जाने, संसाधन प्रदान किए शिक्षकों से ऑनलाइन डाटा फीडिंग कार्य किए जाने, सहित लंबित समस्याएं निस्तारित किए जाने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है जिसका खामियाजा सरकार को 2022 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
इस अवसर पर रामबचन यादव, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, अवध राज सिंह, देवेंद्र सिंह, संतोष, शिव प्रकाश चौबे, सुरेश सिंह, संजय सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, केदार वर्मा, जितेंद्र कुमार राय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

बाइट:- जितेंद्र कुमार राय जिलामंत्री

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:2022 में उतर प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने जा रही है - स्वतन्त्रदेव सिंह प्रदेश अध्यक्ष

Tue Oct 5 , 2021
रिपोर्ट पदमाकर पाठक 2022 में उतर प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने जा रही है – स्वतन्त्रदेव सिंह प्रदेश अध्यक्ष आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्रदेव सिंह रविवार रात्रि सदर विधानसभा और गोपालपुर विधानसभा की बूथ कार्यसमिति बैठक में सम्मिलित हुए। देर रात हुए हुए कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement