आज़मगढ़: पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय पाने को लेकर कई अपील

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार से केवल सुझाव के लिए अपील करता हूं। यह घटना 9/9 /2020 से लगातार जारी है।

कि आजमगढ़ की कोतवाली पुलिस के अमानवीय व्यवहार और अभद्र पूर्ण कृतियों का घोर निंदा एवं विरोध जारी रखूंगा मेरे भी अपने मान प्रतिष्ठा को सरेआम बार-बार कलंकित किया गया है
मुझे सरेआम अपने ही चौराहे पर थप्पड़ जड़ दिया गया की इसका भाई अपराधी है डीएम साहब का खास आदमी है मैं फिर भी यह बात ना जिलाधिकारी एवं अन्य किसी से नहीं कहा मैं अपनी आवाज को सिर्फ परिवार के लिए दबाया रखा और उनके जीवन की केवल मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में पारिवारिक जीवन जीने की राह पर चल रहा था और अब रोज-रोज मरने से अच्छा है एक दिन मरना क्योंकि अपनी फरियाद लेकर मैं उच्चाधिकारियों के पास गया परंतु केवल आश्वासन मिले मुझे कभी न्याय नहीं मिला माननीय उच्च न्यायालय ना होती तो और कितनी बार मारा गया होता कई बार मुझे जलील किया गया परंतु आज मेरे अंदर जो दहशत पुलिस द्वारा दी जा रही है बर्दाश्त के बाहर हो रहा है रोज की मानसिक हत्या से अच्छा है आत्महत्या कर लेना मैं आज दुखित होकर अंतिम बार केवल सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठा रहा हूं मैं पूरा वीडियो तो नहीं बना पाया परंतु पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आहत परिवार के कुछ वीडियो आप लोग के साथ शेयर कर रहा हूं

मेरे बेकसूर भाई को किसी अज्ञात फायरिंग की घटना में चार लोगों के साथ झूठी कहानी बनाकर उसके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उसके ऊपर संगीन धाराएं लगाकर मेरे परिवार के सभी सदस्यों को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है
राम राज्य में भी मुझे अब असत्य पर सत्य की जीत के लिए और कितना संघर्ष करना पड़ेगा?

आजमगढ़ पुलिस कोतवाली की बर्बरता से आए दिन आज तीसरी बार पूरे घर के लोगों को रात्रि में 12:30 बजे के बाद बिना किसी नोटिस, वारंट के ही मेरे मकान की बाउंड्री में कूदकर घर मे मेरे पिता, भाई और भतीजे के साथ बर्बरता की मारने पीटने और जेल भेजने की धमकी के साथ मेरे दूसरे मकान पर पहुंचे वहां पहुंचने के बाद बड़े भाई को रिमांड पर लेने की बात कही कोतवाल कृष्ण कुमार गुप्ता के लंबी चौड़ी दो गाड़ियों मय फोर्स को देखकर मेरी मां भी घबराकर बेहोश हो गई आजमगढ़ पुलिस का अमानवीय चेहरा हम जैसे लोगों के ही लिए ही बनाया गया है?
मेरे मानवाधिकार का बार-बार हनन किया जा रहा है

शासन और प्रशासन से एक अपील करना चाहता हूं कि मेरे खानदान और मेरे परिवार के हर एक सदस्य के इतिहास के बारे में जांच लें कहीं से भी कोई पूर्व में इतिहास या आपराधिक घटनाओं में यदि शामिल रहा हू तो मुझे जो भी दंड दिया जाए वह स्वीकार है?

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्जापुर:नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

Fri Oct 29 , 2021
नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन। मानेन्द्र बहादुर सिंहमिर्जापुर।जनपद के हलिया ब्लाक के रतेह चौराहे पर श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के प्रथम दिन 165 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें 65 लोगों को तत्काल जांच कर दवा और चश्मा वितरित […]

You May Like

advertisement