आज़मगढ़:मतदाता जागरूकता रैली, हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर चल रहे बच्चों ने बुलंद की आवाज

मतदाता जागरूकता रैली, हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर चल रहे बच्चों ने बुलंद की आवाज

आजमगढ़ : जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया शहर के जीजीआईसी से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें एनसीसी के साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हाथों में तख्तियां को लेकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। युवाओं में मतदान को लेकर काफी जोश दिखाई दे रहा था। सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री श्री केएन सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार द्वारा किया गया ।इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई मनमोहक वॉल पेंटिंग एवं स्लोगन लिखे नारों के साथ छात्राओं द्वारा बनाई गई बेहतरीन रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया एवं हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने छात्र छात्राओं को उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में दृढ़ निश्चय और लक्ष्य बनाकर तैयारी करने को कहा और जीवन में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने समाज को विभिन्न मुद्दों और धाराओं पर जागरूक करने के लिए संकल्पित किया। उन्होंने छात्राओं से 2022 के विधानसभा चुनाव के पूर्व जो भी व्यक्ति गांव में मतदाता बनने से छूट गए हैं और जिनकी आयु 18 साल जनवरी में पूरी हो रही है उन्हें मतदाता बनने के लिए जागरूक करते हुए जो लोग मृत हो गए हैं। उन्हें मतदाता सूचियों से हटाने के लिए पाठ पढ़ाया और कहा कि यदि आप जाति पाति धर्म से ऊपर उठकर एक इमानदार व्यक्ति को चुनते हैं तो वह व्यक्ति आपके क्षेत्र का विकास और प्रतिभाओं की कद्र करेगा पर यदि आप जाति पति और धर्म में उलझ कर एवं अपराधी को सुनते हैं तो वह व्यक्ति आपका नहीं बल्कि अपना विकास करेगा ।इसलिए आप जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें आपके एकमत की कीमत बहुत ज्यादा है आप एक मत से किसी को जीता और हरा सकते हैं इसलिए आपका विवेक ही सब कुछ है बेहतर व्यक्ति को चुने और बेहतर राज्य और देश का निर्माण करें।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं रंगोली पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। इसके पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत और अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह देकर विद्यालय के प्रबंधक राज बहादुर सिंह एवं निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गोविंद तिवारी निर्वाचन अधिकारी लालजी यादव सीमा सिंह खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी डॉ हरकेश मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:मोहब्बतपुर को भी विश्वविद्यालय में सम्मिलित करने को लेकर राज्यपाल के नामित एसडीएम फूलपुर को सौंपा ज्ञापन

Tue Nov 2 , 2021
रिपोर्ट पदमाकर पाठक मोहब्बतपुर को भी विश्वविद्यालय में सम्मिलित करने को लेकर राज्यपाल के नामित एसडीएम फूलपुर को सौंपा ज्ञापन आज़मगढ़।1 नवंबर को विश्वविद्यालय अभियान ने मोहब्बतपुर में विश्वविद्यालय के लिए ख़रीदी गईं भूमि को आज़मगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के परिसर में सम्मिलित करने की मांग राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अधिग्रहित […]

You May Like

advertisement