आज़मगढ़: वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बिलरियागंज
वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.11.2021 को वादिनी थाना सिधारी तहसील सदर आजमगढ़ द्वारा शि0प्र0 के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया कि पति से विवाद होने के कारण वह अपने मायके ग्राम बरोही फतेहपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ मे अपनी पुत्री के साथ रहती थी । दिनांक 06.05.2019 को उसकी पुत्री घर से पढ़ने के लिए स्कूल गयी थी किन्तु वापस घर नही आयी जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 213/2021धारा 366/504/507 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसमे साक्ष्य संकलन व CDR के अवलोकन से धनी शंकर पुत्र रामलाल राजभर ग्राम ठठरा कछवा रोड चित्रसेनपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी का नाम प्रकाश मे आया । निरीक्षक अभय राज मिश्रा मय हमराह ATHU आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक 12.03.2023 को अभियुक्त धनी शंकर उपरोक्त को उसके घर ग्राम ठठरा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 12.03.2023 को निरीक्षक अभय राज मिश्रा मय हमराहीयान के ए0एच0टी0यू0 कार्यालय आजमगढ़ से प्रस्थान कर जाँच पेडिंग विवेचना, तलाश वांछित सम्बन्धित मु0अ0सं0 213/2021 धारा 366/504/507 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मे जरिए सर्विलांस, कैफ व CDR मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति धनी शंकर पुत्र रामलाल के घर ग्राम ठटरा कछवा रोड चित्रसेनपुर वाराणसी पहुँचकर दबिश दिया गया। अभि0 अपने दरवाजे पर मौजूद मिला। जिससे नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम धनी शंकर राजभर पुत्र रामलाल राजभर ग्राम ठठरा कछवा रोड चित्रसेनपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी बताया है। अभि0 धनी शंकर राजभर उपरोक्त के कब्जे से बरामद मोबाइल व सी0डी0आर0, कैफ अवलोकन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त धनी शंकर राजभर उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाया गया तथा कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्त धनी शंकर उपरोक्त समय करीब 8.10 बजे सुबह हिरासत पुलिस में लेकर गया।

अभियुक्त का नाम व पता
धनी शंकर उपरोक्त को उसके घर ग्राम ठठरा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 213/2021 धारा 366/504/507 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तारी स्थान
अभियुक्त को उसके घर ग्राम ठठरा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
निरीक्षक अभय राज मिश्रा थाना AHTU जनपद आजमगढ़ ।
उ0नि0 श्री विजय कुमार शुक्ला थाना AHTU जनपद आजमगढ़ ।
हे0का0 राजेश कुमार वर्मा थाना AHTU जनपद आजमगढ़ ।
म0का0 चमन खातनू थाना AHTU जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>विभिन्न चोरी के अभियोग में प्रकाश में आये 04 अभियुक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार</em>

Sun Mar 12 , 2023
थाना-निजामाबादविभिन्न चोरी के अभियोग में प्रकाश में आये 04 अभियुक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार1-पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 10.03.2023 को वादी श्री कासिम पुत्र सालिम फरिहा चौक थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के द्वारा लगभग 1.5 क्विंटल सरिया (पिलर हेतु जाल) चोरी हो जाने के सम्बंघ में […]

You May Like

Breaking News

advertisement