आज़मगढ़:आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 का डाटाबेस तैयार कराने हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर एनआईसी आजमगढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी


आजमगढ़ 29 नवम्बर– जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम (ईपीडीएस) से सम्बन्धित इलेक्शन एप्लीकेशन साफ्टवेयर एनआईसी उ0प्र0 द्वारा तैयार कर उपलब्ध कराया गया है। उक्त साफ्टवेयर में जनपद में अवस्थित सभी कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अपने कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का डाटाबेस इन्ट्री ऑनलाइन मोड में पूर्ण करायी जायेगी। इस हेतु नियत प्रारूप-1 पर समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों, केन्द्र/राज्य सरकार से सूचना प्राप्त होने पर एनआईसी आजमगढ़ द्वारा यूजर आईडी क्रियेट कर आपको उपलब्ध करायी जायेगी। जिसका उपयोग करते हुए समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों द्वारा अपने कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की डाटाबेस इन्ट्री ऑनलाइन मोड में पूर्ण करायी जायेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों, केन्द्र/राज्य सरकार, को निर्देशित किया है कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 का डाटाबेस तैयार कराने हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर एनआईसी आजमगढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु रजिस्ट्रेशनों की सूची दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें - जिला समाज कल्याण अधिकारी

Tue Nov 30 , 2021
आजमगढ़ 29 नवम्बर– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शासन/निदेशालय के निर्देश के क्रम में दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को सामूहिक विवाह […]

You May Like

advertisement