आज़मगढ़:युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस छानबीन में जुटी,

युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस छानबीन में जुटी,

आजमगढ़। जहानागंज कस्बे के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने 40 वर्षीय युवक को गोली मारकर फरार हो गए, गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर के लिए भेजा गया है, कुछ समय पूर्व खाड़ी देश में घायल युवक से हुए विवाद को घटना की वजह माना जा रहा है, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई । जहानागंज थाना क्षेत्र के भुजहीं गांव का रहने वाला 40 वर्षीय मुमताज पुत्र बिस्मिल्लाह जीविकोपार्जन के लिए खाड़ी देश सऊदी अरब रहता था। कुछ समय पूर्व वह अपने घर आया था, मुमताज का पिता जहानागंज कस्बे में मवेशीखाना के समीप सैलूनचलाता है। सोमवार को मुमताज अपने पिता की दुकान पर आया था, और शाम करीब 4 बजे वापस घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक शुरू हुई बारिश के चलते वह पेट्रोल पंप के समीप बारिश से बचने के लिए रुक गया। बताते हैं कि तभी बाइक से आए दो युवक मुमताज के नजदीक रूके और असलहे से मुमताज पर फायर झोंक दिया। गर्दन के समीप गोली लगने से मुमताज मौके पर ही गिरकर तड़पने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए चिरैयाकोट की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पाकर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में परिजनों का कहना है कि खाड़ी देश में रहने के दौरान मुमताज का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। वतन वापसी के बाद भी मुमताज को फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:खेलों का होगा फिर से शुरुआत, स्टेडियम में फिर होंगे दर्शक

Mon Aug 23 , 2021
खेलों का होगा फिर से शुरुआत, स्टेडियम में फिर होंगे दर्शक। अररिया से मो माजिद कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले डेढ़ वर्षो से रुके हुए खेलों को फिर से शुरू कराने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर बाद नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला ओलंपिक […]

You May Like

advertisement