आज़मगढ़:कप्तानगंज पुलिस ने गोवध अधिनियम में दो वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कप्तानगंज पुलिस ने गोवध अधिनियम में दो वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 31.01.2021 को उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि एक अदद क्षतिग्रस्त ट्रक नं0 BR01 GB 8045 को क्रेन से टोचन कराकर मय बरामदगी 15 राशि जिन्दा गोवंश व दो राशि मृत गोवंश विरूद्ध ट्रक नं0 BR01 GB 8045 के मालिक व चालक नाम पता अज्ञात के उपस्थित थाना आकर दाखिल किया गया  उक्त ट्रक को थाना प्रांगण में जेर निगरानी संतरी प्रहरी निरूद्ध किया गया । मौके पर उक्त ट्रक में लादे गये 15 राशि जिन्दा गोवंश को ट्रक से जनसहयोग व राहियों के मदद से उतरवाकर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर उनके द्वारा डाक्टरी परीक्षण कराकर इनकी देखरेख में खाने पीने हेतु बगल के ग्राम हूसेपुर सनूप के गोशाला में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सुपुर्द किया गया व मृत दो राशि गोवंश को मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर मृत गोवंशो का पंचायतनामा मुरत्तव कर उनका पोस्ट मार्टम कराया गया । तत्पश्चात उक्त गोवंश के शवों को जनसहयोग द्वारा निर्जन स्थान पर दफन कराया गया था । अभियोग पजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।   पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन व  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद आजगमढ़ व श्रीमान्गोपाल स्वरूप बाजपेयीक्षेत्राधिकारी  बूढ़नपुर आजमगढ के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु अभियान के तहतपूर्व में हुकुम तहरीरी की नोटिस जारी करने के उपरान्त थाना हाजा के मु0अ0सं0 16/2021 धारा 3/5क(7)/5ख/8(1) उ0प्र0 गोबध निवारण अधि0 1955 व उ0प्र0 गोबध निवा0 (संशोधन) 2020 व 11 पशु क्रुरता निवा0 अधि0 1960में प्रकाश में आये हुए अभियुक्त गण 1. मन्नू यादव पुत्र लक्ष्मण यादव उम्र करीब 40 वर्ष ग्राम नदाव थाना मुकासी बक्सर जनपद बक्सर राज्य बिहार, 2.सरोज कुमार पुत्र नन्दजी सिंह उम्र करीब 38 वर्ष ग्राम मशहरिया थाना मुडार जनपद बक्सर राज्य बिहार स्वयं थाना स्थानीय पर उपस्थित आये जिनको नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण की गिरफ्तारीके दौरान  मा0 उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोगके आदेश निर्देशोंका अक्षरशः पालन किया गया,गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु रवाना किया गया । पूछताछ का विवरण-  पूछताछ करने पर अभियुक्तगणअपनाजुर्म स्वीकार करते हुये बार बार गलती की माफी मांग रहे है।पंजीकृत अभियोग-  1- मु0अ0सं0 16/2021 धारा 3/5क(7)/5ख/8(1) उ0प्र0 गोबध निवारण अधि0 1955 व उ0प्र0 गोबध निवा0 (संशोधन) 2020 व 11 पशु क्रुरता निवा0 अधि0 1960 थाना कप्तानगंज आजमगढ़ ।गिरफ्तार अभियुक्त–1. मन्नू यादव पुत्र लक्ष्मण यादव उम्र करीब 40 वर्ष ग्राम नदाव थाना मुकासी बक्सर जनपद बक्सर राज्य बिहार,2.सरोज कुमार पुत्र नन्दजी सिंह उम्र करीब 38 वर्ष ग्राम मशहरिया थाना मुडार जनपद बक्सर राज्य बिहार । रफ्तार करने वाले पुलिस टीम – 1. उ0नि0 रमेश कुमार पटेल, थाना कप्तानगंज आजमगढ़ ।2. का0 सज्जन सिंह 3. का0 संदीप दूबे 
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:फूलपुर पुलिस ने 05 राशि गोवंश सहित पिकप वाहन के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Wed Sep 15 , 2021
फूलपुर पुलिस ने 05 राशि गोवंश सहित पिकप वाहन के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तारदिनांक- 14.09.2021 को उ0नि0 कमला शंकर गिरि मय राह का0 विनोद यादव के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित में खुरासो बाजार मे मा्मूर थे कि जरिये मुखबिर खास की सूचना पर कि  एक पिकप वाहन […]

You May Like

advertisement