आज़मगढ़:भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार गरीबों की सरकार -विजय बहादुर पाठक


आजमगढ़ 12 दिसंबर– मा0प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार आज पूरे प्रदेश में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा हैl 2022 में होली तक हर माह में दो बार निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, इससे 15 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे। अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा की दर से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, इसी के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत समस्त कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा की दर से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगाl अंत्योदय कार्ड धारकों को 01 किग्रा चीनी, 01 किग्रा नमक, 01 किग्रा तेल, 1 किग्रा दाल तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नमक, तेल, दाल 1-1 किग्रा0 निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त बाते विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक ने निशुल्क राशन वितरण महा अभियान का शुभारंभ के दौरान अपने संबोधन मे कहा
जनपद आजमगढ़ में विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक द्वारा निशुल्क राशन वितरण महा अभियान का शुभारंभ विकासखंड पल्हनी के बयासी स्थित राशन वितरण की दुकान से किया गयाl विधान परिषद सदस्य ने इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के हर मुश्किल एवं परेशानियों में साथ खड़ी हैl उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ उपलब्ध करा रही हैl उन्होंने कहा कि महंगाई का असर जनता के ऊपर ना पड़े, इसलिए आगामी मार्च तक सभी लाभार्थियों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया हैl उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार गरीबों की सरकार हैl उन्होंने कहा कि जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं का लाभ सभी को इमानदारी से दिया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी पात्र लोगों को निशुल्क शौचालय का लाभ दिया गयाl
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने लगभग रु0 1000 की कोरोना की वैक्सीन को निशुल्क जनता को उपलब्ध कराया हैl उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अपील किया कि सभी लोग कोविड वैक्सीन अवश्य लगवा ले, किसी भी भ्रम में न आएl
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रसोई को चलाने के लिए जिन आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ती है, उसे प्रदेश सरकार निशुल्क उपलब्ध करा रही हैl उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपकी सेहत/स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा उपलब्ध करा रही हैl उन्होंने कहा कि गुणवत्ता की जांच के लिए तेल, नमक, चना एवं दाल के पैकेट के ऊपर बारकोड लगा हुआ है, जिसकी जांच कभी भी किसी के द्वारा किया जा सकता हैl जिलाधिकारी ने कहा कि महीने में दो बार निशुल्क राशन पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे महंगाई का असर उनके ऊपर नहीं पड़ेगा l
श्री ध्रुव सिंह जी ने कहा कि मा0मुख्यमंत्री व मा0 प्रधानमंत्री गरीबों के हितैषी हैं, उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया हैl
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर जेआर चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर, जनप्रतिनिधि गण एवं जनता उपस्थित रहीl

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के एनएसएस सैल द्वारा गीता जयंती समारोह में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित

Sun Dec 12 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 12 दिसम्बर: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस सैल द्वारा रविवार को ब्रह्मसरोवर पर आयोजित गीता जयंती समारोह में स्टॉल एवं कैम्प का आयोजन किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक […]

You May Like

Breaking News

advertisement