आज़मगढ़:ओमेगा एजुकेशन एकेडमी ने ISRO एक्जाम टॉपर्स को किया सम्मानित

ओमेगा एजुकेशन एकेडमी ने ISRO एक्जाम टॉपर्स को किया सम्मानित

मोहम्मद काशिफ ने इसरो इग्जाम टाप कर जिले का नाम किया रोशन

आजमगढ़। शहर के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी पेशे से व्यवसाई तारिक हुसैन के पुत्र मोहम्मद काशिफ का जन्म 29 अक्टूबर 1997 को हुआ। मोहम्मद काशिफ शुरू से पढ़ने में काफी होनहार छात्र रहे है। उन्होने 12वीं की परीक्षा शहर के प्रतिष्ठित स्कूल ज्योति निकेतन स्कूल से थर्ड रैंक में पास किया। इसके बाद वह दिल्ली चले गये। उनकी बहन जो कि मैकेनिकल इंजीनियर है उन्हीं की प्रेरणा से मोहम्मद कासिफ जामिया मिलीया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई करते हुए इसरो इंट्रेस एग्जाम 2019 में दिया। लाकडाउन के चलते परीक्षा परिणाम अब आया है। परीक्षा परीणाम में टाप करते ही उनके शुभचिंतको व परिवार के लोगो में हर्ष का माहौल व्याप्त है। बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में शहर के प्रतिष्ठित ओमेगा एजुकेशन एकेडमी जिसके डायरेक्टर ज़ियाद अहमद की एकेडमी पर एक स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। जहां पर मोहम्मद कासिफ को माला पहनाकर स्वागत करने के साथ ही उन्हें मोमेंटो व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मोहम्मद कासिफ ने बताया कि कोई भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए ठान लिया जाय तो उसे पूरा किया जा सकता है। उन्होने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। इस दौरान डा0 जमाल अहमद, नुरूद्दीन अहमद, डा0 अब्हुल्लाह, तारिक ख्वाजा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सर्वे से उत्साहित हरीश रावत ने मुख्यमंत्री बनने का रास्ता यू बताया!

Sun Oct 10 , 2021
सर्वेक्षण दर सर्वेक्षण, #AajTak से लेकर #ABP तक, जन की बात से संडे पोस्ट तक और लेकर स्थानीय पोर्टलों तक सबने मुझे 2022 के लिए मुख्यमंत्री पद का सबसे लोकप्रिय चेहरा बताया है। 2017 की चुनावी हार और उसके बाद कई लोगों के राजनैतिक व्यंगों ने मेरे दिल में कई […]

You May Like

advertisement