आज़मगढ़:फूलपुर पुलिस ने 05 राशि गोवंश सहित पिकप वाहन के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फूलपुर पुलिस ने 05 राशि गोवंश सहित पिकप वाहन के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक- 14.09.2021 को उ0नि0 कमला शंकर गिरि मय राह का0 विनोद यादव के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित में खुरासो बाजार मे मा्मूर थे कि जरिये मुखबिर खास की सूचना पर कि  एक पिकप वाहन से कुछ व्यक्ति कुछ गोवंशीय पशुओं को लादकर हत्या करने के लिए अम्बारी की तरफ से नहर के किनारे पक्की सड़क से फूलपुर की तरफ आ रहे है यदि जल्दी किया जाये तो इन्हे पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर  उ0नि0 मय राह मय मुखबिर को साथ लेकर मकसद से अवगत कराते हुये पूर्व से क्षेत्र ड्यूटी मे मामूर HC सुनील यादव व का0 इरफान अद व ईगल मोबाईल मे ड्यूटीरत का0 रवि यादव को व जितेन्द्र यादव को जरिये मोबाईल पर वार्ता कर मकसद से अवगत कराते हुये प्रस्थान किया। मौके पर एक बबूल के पेड़ व झाड़ियों मे नहर के किनारे छिपकर आने वाले पीकप वाहन का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर में एक पीकप वाहन अम्बारी की तरफ से आते हुये दिखाई दी मुखबिर खास ईशारा करके हट बढ़ गया  पुलिस पार्टी की तरफ से टार्च की रोशनी से पिकप वाहन को रोकने का ईशारा किया इस पर पीकप वाहन को रोककर उस पर सवार तीन व्यक्ति वाहन को रोककर उतरकर भागने लगे  पुलिस पार्टी द्वारा हिकमत अमली से तीनो अभियुक्तों/व्यक्तियों को घेरघार कर पकड़ लिया गया तीनो व्यक्तियों से बारी बारी उनका नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो बताय़े कि   (1) मेरा नाम मो0 सैफ पुत्र मो0 बाबुल्ला सा0शेखपुर पिपरी थाना फूलपुर आजमगढ़ (2) मो0 अफजल पुत्रसहानुल्ला सा0शेखपुर पिपरी थाना फूलपुर आजमगढ़ (3) रतुल्ला उर्फ लड्डन पुत्र दिलदार सा0टेऊँगा थाना फूलपुर आजमगढ़ है । चूकि पिकप वाहन सं0- UP50 BT 2452 पर क्रूरता पूर्वक बांधकर 05 राशि गोवंशीय पशुओं को लादकर भरा गया था  बरामद शुदा गोवंशीय पशुओं व पीकप वाहन को राही कर्मचारीगण की मदद से उतार कर गौशाला मे रखाया गया कारण गिरफ्तारी बताकर  तीनो अभियुक्तगणों को उनके अपराध धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0 का बोध कराते हुये स0 18.40 बजे हथनौरा कला प्लाई फैक्ट्री के पास से पुलिस हिरासत में लेकर, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।सम्बन्धित  मुकदमा – 1- मु0अ0सं0 160/2021 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0 थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़गिरफ्तार अभियुक्त- 1.सैफ पुत्र मो0 बाबुल्ला सा0शेखपुर पिपरी थाना फूलपुर आजमगढ़2.मो0 अफजल पुत्रसहानुल्ला सा0शेखपुर पिपरी थाना फूलपुर आजमगढ़ 3. रतुल्ला उर्फ लड्डन पुत्र दिलदार सा0टेऊँगा थाना फूलपुर आजमगढ़बरामदगी- 1- 05 राशि गोवंश व  व एक अदद पिकप वाहन सं0 UP50 BT 2452 गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-1.उ0नि0 कमला शंकर गिरि 2. का0 विनोद यादव3.हे0का0सुनील यादव 4.का0 इरफान अद5.का0 रवि यादव को व जितेन्द्र यादव
 दीदारगंज पुलिस ने एक वाराण्टी को किया गिरफ्तारदीदारगंज पुलिस ने क्षेत्र देखभाल क्षेत्र में चेकिंग  संदिग्ध व्यक्ति/वाहन / तलाश वांछित  के दौरान वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु वारण्टी प्रकाश राजभर पुत्र फिरतू ग्राम कुशवां थाना दीदारगंज आजमगढ के घर दबिश दिया गया तो वारण्टी अपने घर पर मौजूद मिला। वाराण्टी कोमु0अ0सं0 167/2020 धारा 147,323,504,506,186 भादवि व 3(1)द,3(1)ध,3(2)5क एससी/एसटी एक्ट अवगत कराते हुये हिरासत में लेकर पुलिस मे लेकर भेजा जेल। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लायंस क्लब सतलुज फिरोजपुर छावनी द्वारा दांतों का निशुल्क चेकअप कैंप लगाया गया

Wed Sep 15 , 2021
फिरोजपुर 15 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- लायंस क्लब फिरोजपुर सतलुज,फिरोजपुर छावनी द्वारा लॉयन नवीन गुप्ता जी की अध्यक्षता में बी. एम. जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दांतो का निशुल्क चेकअप कैंप लगाया गया। इस शिविर में जेनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसीज एंड रिचर्स की माहिर विशेष टीम द्वारा […]

You May Like

advertisement