आज़मगढ़:अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद अवैध तमन्चा व 03 अदद जिन्दा कारतुस व चोरी की दो L.E.D TV, तीन सिलाई मशीन, एक चेक बुक यूनियन बैंक, 01 आरी ब्लेड, 01 लोहा काटने वाली कैची , एक मोटरसाईकिल बरामद


थाना-जीयनपुर

अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद अवैध तमन्चा व 03 अदद जिन्दा कारतुस व चोरी की दो L.E.D TV, तीन सिलाई मशीन, एक चेक बुक यूनियन बैंक, 01 आरी ब्लेड, 01 लोहा काटने वाली कैची , एक मोटरसाईकिल बरामद, दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज

दिनांक- 12/02/2022 को वादी मुकदमा सलीम अहमद S/O शमीम अहमद निवासी समतानगर कस्बा थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक- 10/11.2.2022 की रात्रि मेरी दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दो LED TV, 03 अदद सिलाई मशीन, कैश काउन्टर से चेक बुक व पैसा तथा दुकान के अन्य कागजात चोरी कर लिया गया है, इस सूचना पर थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 80/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए घटना का अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा चोरी गये माल की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर को निर्देशित किया गया जिसके क्रम में आज दिनांक- 13.02.2022 को प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव व उनकी टीम द्वारा चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का अनावरण करते हुए तीन अभियुक्त 1. राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू साहनी पुत्र स्व0 रामचरन साहनी निवासी राहुल नगर मङया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 2. रवि पुत्र नन्हू निषाद निवासी राहुल नगर मङया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 3. आयुष पुत्र कल्पू कन्नौजिया निवासी गौरीशंकर नगर कस्बा अजमतगढ थाना जीयनपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू साहनी उपरोक्त के पास से एक अदद तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर मिला तथा अभियुक्त रवि पुत्र नन्हू निषाद उपरोक्त के पास से 01 अदद तमन्चा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस बरामद हुआ, तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की दो अदद L.E.D TV,तीन अदद सिलाई मशीन नेशनल कम्पनी की, 530 रु0,एक अदद चेक बुक यूनियन बैंक का, एक अदद आरी ब्लेड सहित लोहे की, एक अदद लोहा काटने वाली लोहे की कैची, एक अदद मो0 सा0 नं0 UP50AF0712 बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 457/380 भादवि में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी तथा बरामद तमंचा के सम्बन्ध मु0अ0सं0 – 81-82/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 80/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।
2- मु0अ0सं0 81/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।
3- मु0अ0सं0 82/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास –
अभियुक्त राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू साहनी पुत्र स्व0 रामचरन साहनी निवासी राहुल नगर मङया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 143/2005 457/380/511 भादवि कोतवाली आजमगढ़
2 1756/2009 41,411,413,414 भादवि कोतवाली आजमगढ़
3 252/2016 41,411,419,420 भादवि कोतवाली आजमगढ़
4 870/2010 379/411 भादवि कोतवाली आजमगढ़
5 1908/10 3/4 गुण्डा एक्ट कोतवाली आजमगढ़
6 714/2010 110 जी सीआरपीसी कोतवाली आजमगढ़
7 49/2015 401 भादवि जीआरपी लखनऊ
8 311/2011 25A आर्म्स एक्ट सिधारी आजमगढ़
9 10/2021 380,457 भादवि निजामाबाद आजमगढ़
10 22/2021 380,457 भादवि निजामाबाद आजमगढ़
11 151/2021 3/25 आर्म्स एक्ट निजामाबाद आजमगढ़
12 27/2021 401,411 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट निजामाबाद आजमगढ़
13 152/2021 3/25 आर्म्स एक्ट निजामाबाद आजमगढ़
14 155/2013 457,380 भादवि घोसी मऊ
15 248/2013 457,380 भादवि घोसी मऊ
16 329/2013 457,380 भादवि घोसी मऊ
17 231/2013 457,380 भादवि घोसी मऊ
18 342/2013 457,380 भादवि घोसी मऊ
19 317/2013 41,411,414,420,467,468,471 भादवि कोपागंज मऊ
20 004/2017 3/25 आर्म्स एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
21 80/2022 457,380,411 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
22 81/2022 3/25 आर्म्स एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
23 62/2022 457/380 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
24 42/2022 457/380 भादवि जीयनपुर आजमगढ़

अभियुक्त रवि पुत्र नन्हू निषाद निवासी राहुल नगर मङया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।
क्र0सं0- मु0अ0सं0- धारा थाना जनपद
1 80/2022 457,380,411 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
2 81/2022 3/25 आर्म्स एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
अभियुक्त आयुष पुत्र कल्पू कन्नौजिया निवासी गौरीशंकर नगर कस्बा अजमतगढ थाना जीयनपुर आजमगढ़
क्र0सं0- मु0अ0सं0- धारा थाना जनपद
1 80/2022 457,380,411 भादवि जीयनपुर आजमगढ़

बरामदगी –

  1. दो अदद L.E.D TV एल जी कम्पनी की ।
  2. तीन अदद सिलाई मशीन नेशनल कम्पनी की ।
  3. एक अदद चेक बुक यूनियन बैंक का ।
  4. एक अदद आरी ब्लेड सहित लोहे की व 01 अदद लोहा काटने वाली लोहे की कैची ।
  5. एक अदद मो0 सा0 नं0 UP50AF0712 ।
  6. 02 अदद तमन्चा .315 बोर व 03 अदद कारतुस .315 बोर । 7. 530 रु0 नकद ।
    गिरफ्तार अभियुक्त
  7. राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू साहनी पुत्र स्व0 रामचरन साहनी निवासी राहुल नगर मङया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
  8. रवि पुत्र नन्हू निषाद निवासी राहुल नगर मङया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
  9. आयुष पुत्र कल्पू कन्नौजिया निवासी गौरीशंकर नगर कस्बा अजमतगढ थाना जीयनपुर आजमगढ़।
    गिरफ्तारी करने वाली टीम –
  10. SHO. दिनेश कुमार यादव थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।
  11. उ.नि. रामगोपाल त्यागी थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।
  12. का0 अंकुर सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।
  13. का0 राहुल सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।
  14. का0 शशांक मिश्र थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।
  15. का0 निलेश प्रताप सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: प्रत्याशी के बेटे ने कुछ लोगो के साथ मिलकर दलित को पीटा!

Sun Feb 13 , 2022
रुड़की स्टोरी प्रत्यशी के बेटे ने कुछ लोगो के साथ मिलकर दलित को पीटा एंकर , चुनव से कुछ ही घण्टे पहले मंगलौर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र और उनके कुछ साथियों ने मिलकर लिबरहेड़ी गाँव के एक दलित समाज के युवक की पिटाई […]

You May Like

advertisement