आज़मगढ़:पूर्व मंत्री यशवंत सिंह के करीबी सरिता सिंह पत्नी अरविंद सिंह व रमेश कनौजिया पर जनता ने जताया भरोसा प्रमुख पद पर हुई ऐतिहासिक जीत

जहानागंज ब्लॉक में प्रमुख पद पर हुई जीतआजमगढ़ जिले के एमएलसी माननीय यसवंत सिंह जी के करीबी पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश कनौजिया तीसरी बार ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी विनस चौधरी को 10 वोट से हराया, रमेश कनौजिया को 44 वोट मिले वीनस चौधरी को 34 वोट मिले इस जीत के बारे में एमएलसी यशवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है क्षेत्र की जनता पूर्व में बाहुबलियों से तंग आकर पुनः रमेश कनौजिया को जितायी है इस विषय में रमेश कनौजिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता वह गरीब तबके की दुआओं से मेरी जीत हुई है मैं कोशिश करूंगा कि पूर्व में क्षेत्र में अधूरे काम जो पड़े हैं उसे पूर्ण करके जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। सठियांव ब्लॉक में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार सरिता सिंह पत्नी अरविंद सिंह जो पूर्व मंत्री यशवंत सिंह के अत्यंत ही करीबी हैं इन्हें 98 वोट मिला और अपने प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री चंद्रदेवराम यादव की पुत्रवधू को चुनाव हराकर प्रमुख पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल की यहां कुल 114 क्षेत्र पंचायत सदस्य थे जिसमें से 98 वोट सरिता सिंह को मिला और 7 वोट इनके प्रतिद्वंदी सपा समर्थित उम्मीदवार चंद्रदेव राम की पुत्रवधू को मिला वही दो मत खराब हो गए सरिता सिंह ने कहा कि पूर्व में जो भी कार्य आधे अधूरे छूटे हुए हैं उसे मैं क्षेत्र पंचायत के नियम और बजट के अनुसार पूरा करूंगी और क्षेत्र की जनता और उनके विकास के लिए कटिबद्ध हू किसी भी क्षेत्र पंचायत से भेदभाव नहीं किया जाएगा सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य किया जाएगा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:सूबे के नए मुखिया शिफ्ट हुए मुख्यमंत्री आवास

Sat Jul 10 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हाइलाइट्स: देहरादून में 10 एकड़ पर बना है सीएम का बंगला उत्तराखंड में सीएम बनने के बाद भी जो यहां शिफ्ट हुआ वह पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल राजनीतिक इस बंगले को मानते हैं मनहूस, इसलिए नहीं होना चाहते शिफ्ट हालांकि तीरथ सिंह रावत भी यहां […]

You May Like

Breaking News

advertisement