आज़मगढ़:सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को उद्योगपतियों को बेच कर बीजेपी नौकरियां छीनने का काम किया-सतीश चंद्र मिश्रा

बीजेपी व सपा एक सिक्के के दो पहलू, – सतीश चंद्र मिश्रा

बीजेपी ब्राह्मणों का वोट लेकर दे रही है धोखा- सतीश चंद्र मिश्रा

आजमगढ़ – भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या के नाम पर वोट लेकर धोखाधड़ी करने का काम किया है। एनकाउंटर के नाम पर ब्राह्मण समाज के मजबूत लोगों को मारा जा रहा है। पूरे प्रदेश में एक एक घटनाओं से पता चलता है कि ब्राह्मणों से कितना नफरत यह बीजेपी की सरकार करती है। कानपुर में बीकरू कांड में आदेश जारी हुआ कि एक भी ब्राह्मण बचने ना पाए। हरियाणा से साढ़े सत्रह वर्ष के लड़के को लेकर गोली मार दी। आसपास के 50 ब्राह्मण लोगों को जो कोलकाता, मुंबई जैसे महानगरों में थे उन्हें पकड़ा गया और फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। खुशी दुबे को जो साढ़े सोलह वर्ष की है उसे तमाम तिकड़म कर जेल भेज दिया गया। लखनऊ से आदेश दे कर बेल नहीं होने दी। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ये सभी आरोप लगा आजमगढ़ में बीजेपी सरकार को ललकारा। ब्राह्मणों के साथ ही दलितों के अत्याचार के किस्से बता कहा दलितों पर जितनी कोशिश कर लें ये बहन मायावती के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। सतीश चंद्र मिश्रा ने समाजवादी सरकार को भी जमकर निशाने लिया और कहा कि इनकी सरकार गुंडों माफियाओं की थी जिसे लोग भूले नहीं हैं। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव आजमगढ़ में बालपुर खरैला गांव में प्रबुद्ध ब्राह्मण सम्मेलन में पहुंचे थे। ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से बसपा के चलाए जा रहे प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अगुवाई में किया जा रहा है। जिसकी कड़ी में आजमगढ़ जनपद में 34वा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्र रहे इस दौरान जनपद में उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान योगी के कथित राम राज्य पर सवाल खड़े किए। सतीश चंद्र मिश्र ने आरोप लगाया कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए लिए गए चंदा का पैसा भारतीय जनता पार्टी चुनाव में खर्च करेगी। मंच से बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी लोगों को ₹15 लाख देने का ऐलान किया था। 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन नौकरी देने के बजाय उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को उद्योगपतियों को बेच कर नौकरियां छीनने का काम किया है नोटबंदी और जीएसटी के चलते बहुत सारे छोटे छोटे कल कारखाने बंद हो गए और इसके बंद होने से भी बहुत सारे युवा बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने रोजगार के बदले पकौड़ा बेचने की बात कर रही है पढ़ा-लिखा नौजवान पकौड़ा बेचकर अपना और अपने परिवार की परवरिश करेगा लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है क्योंकि हम ठेला वाले और ऐसे ही लोगों की पार्टी के माध्यम से मदद करते रहते हैं। महिलाओं की सुरक्षा की बात कही थी लेकिन आज हर 2 घंटे पर प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप हो रही है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया जगत में भी यहां की घटनाओं का जिक्र हो रहा। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन दोगुना करने की तो बात छोड़िए उन्हें शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:बालू से भरी हुई ट्रक पलटने से ड्राइवर हुआ घायल

Fri Aug 20 , 2021
मेहनगर करनेहुआ गांव में बालू से भरी हुई ट्रक पलटने से ड्राइवर हुआ घायलस्थानीय तहसील मेहनगर के करनेहुवा गांव में विन्द्राबाजार से खरिहानी रोड निर्माण का कार्य हो रहा है ,बालू से भरी हुई ट्रक करनेहुवा गांव में पास नहीं मिलने के कारण ट्रक ड्राइवर संजय यादव ने रोड के […]

You May Like

advertisement