आज़मगढ़:सपा भाजपा एक दूसरे के चट्टे बट्टे -राईन

सपा भाजपा एक दूसरे के चट्टे बट्टे -राईन

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

डॉक्टर सरोज पांडे को अतरौलिया विधानसभा का प्रभारी घोषित किया गया अतरौलिया आजमगढ़ बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में खचाखच भरे पांडाल में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली देउरपुर बुढ़नपुर में स्थित एक मैरिज हाल में संपन्न हुई। जिसमें बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अतरौलिया विधानसभा के डॉक्टर सरोज पांडे को प्रभारी घोषित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ़ हरीशचंद्र गौतम तथा संचालन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समसुद्दीन राइन मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश रहे। खचाखच भरे पंडाल में भीषण गर्मी के बाद भी हजारो हजार की संख्या में लोग इस रैली में मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए समसुद्दीन राइन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने का समय आ गया है इसलिए कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाएं। भाजपा की वर्तमान सरकार एवं समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा एक दूसरे के चट्टे बट्टे हैं। बहुत सारे दलों ने महापुरुषों के नाम पर अगर कुछ काम किया तो बहुजन समाज पार्टी ने कभी इस पर टिप्पणी नहीं की लेकिन लखनऊ में महापुरुषों के नाम पर बनाए गए विकास स्थलों पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने आरोप लगाएं। बहुजन समाज पार्टी किसी भी महापुरुष के खिलाफ नहीं है। गरीबों के लिए मान्यवर कांशी राम आवास योजना बनाकर यह सरकार जब सत्ता में थी तो लोगों को घर देने का काम किया था। उन्होंने भाजपा और सपा पर आपस में गठबंधन करने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की नहीं बल्कि एक परिवार की सरकार हो गई थी। इस सरकार में पूरी तरह से गुंडाराज था। झूठा वादा करके सपा और भाजपा प्रदेश और केंद्र की सरकार में आए थे। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में जनता की आवाज ही सर्वोपरि रहेगी। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 1 वर्ष हो गया किसान सड़कों पर आज तक अपनी मांगों को लेकर बैठा है उन किसानों की किसी को सुध नहीं है। आज बेरोजगारी चरम पर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी अपराधियों को ठोकने की बात करते हैं जबकि राजनीतिक विरोधी ही ठोके जा रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज के लिए काम कर रही है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीबों की मदद करना है। उन्होंने अतरौलिया से बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी बनाए गए डॉक्टर सरोज पांडे को आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील किया। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉक्टर सरोज पांडे ने कहा कि मैं भी किसान और गरीब परिवार से हूं, गरीब का दुख दर्द समझता हूं। 30 साल से जनहित के कार्य में लगा हूं। अतरौलिया विधानसभा के लोग मेरे परिवार का हिस्सा है। एक सेवक के संरक्षक के रूप में 24 घंटे मै लोगों की सेवा में लगा रहूंगा। उन्होंने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर सांसद संगीता आजाद, इंदल राम, विजय कुमार, सुभाष चंद राम, अमरनाथ, हरिराम, रामचंद्र जयसवाल, चंद्रशेखर सिंह, अरविंद सिंह, कमलेश सिंह, श्री राम राजभर, रमेश यादव, रामसागर सिंह, वकील अहमद, दिलीप यादव, जमुना राजभर, दुर्गा प्रसाद यादव, रामजीत, कमलेश राजभर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: अनुपूरक बजट,5374 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

Wed Aug 18 , 2021
उत्तराखंड: अनुपूरक बजट,5374 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार शाम को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। 23 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा मानसून सत्र के लिए सरकार ने 5374 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी है। सचिवालय […]

You May Like

advertisement