आज़मगढ़:सपा नहीं रोकती विकास कार्य, अगर अनुमति मिलती तो बना होता जेवर एयरपोर्ट

आजमगढ़। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के यहां शुक्रवार को शादी समारोह में शामिल होने आजमगढ़ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधना जारी रखा। उन्होंने ने जेवर हवाई अड्डे पर बीजेपी के आरोप पर आज फिर जवाब दिया। कहाकि समाजवादी पार्टी ने कभी किसी सरकार के विकास के कार्य को नहीं रोका था। बीजेपी को अब विकास की बात करनी पड़ रही है। सपा तो यह चाहती थी कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बने। फिरोजाबाद में भी हेरन गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की तैयारी थी लेकिन अनुमति नहीं मिल सकी थी। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो भी आना चाहते हैं उनका स्वागत है। बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों से गठबंधन को तैयार है। अभी आरएलडी को अपना दल को साथ लिया और छोटे बड़े दल हैं उनको भी साथ ले रहे हैं। प्रसपा पर कहा कि उनका भी पूरा सम्मान करेंगे। जो भी आना चाहेगा अच्छी छवि का होगा उनका सम्मान करेंगे। अखिलेश ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई का है। बीजेपी इसका जवाब नहीं देना चाहती है। बीजेपी झूठ बोलती है। सवाल युवाओं के रोजी रोजगार का है बिजली का बिल बढ़ा दिया गया जब बिल आता है तो लोगों को करंट लग जाता है।

अखिलेश ने कहा कि आज संविधान दिवस है बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो हमें अधिकार दिया था उसको आज किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि समाजवादी विचारधारा के सभी लोग एक हो जाएं और इस सरकार को हटाने का काम करें। बीजेपी के साथ न जनता है न ही किसान हैं। किसानों पर सरकार धोखाधड़ी की है। किसान बिल गलत था इसलिए उनको वापस लेना पड़ा। प्रत्याशियों के चयन पर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में जो भी 10 उम्मीदवार होंगे सभी को आप जिताना। बहुजन समाज पार्टी पर उन्होंने कहा कि सपा दलितों के साथ है पिछड़ों के साथ है आज संविधान दिवस है डॉ अंबेडकर को समाजवादी पार्टी याद करती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: विधानसभा सत्र की तारीख फिर बदली अब देहरादून में ही होगा सत्र...

Fri Nov 26 , 2021
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। अब देहरादून में 9 और 10 दिसंबर को सत्र आहुत होगा। इससे पहले भराड़ीसैंण में 7 और 8 दिसंबर की तारीख तय की गई थीं। ये तीसरी बार है जब शीतकालीन सत्र की तारीख […]

You May Like

advertisement