अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व वेलविशर फाउंडेशन संस्था जांजगीर द्वारा कोरोना संक्रमण के दौर में बेहतर कार्य करने वाले 16 वॉलिंटियर्स सम्मानित

जांजगीर चाम्पा, 23 अप्रैल, 2022/ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व वेलविशर फाउंडेशन संस्था जांजगीर द्वारा बीते 5 माह से कोरोना काल के दौरान सामाजिक संस्था में जुड़कर समाज में बेहतर कार्य करने वाले 16 वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा वॉलिंटियर साथी समाज में जुड़ कर सभी वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और टीकाकरण में अपना पूर्ण सहयोग दिया इनके लिए संस्था द्वारा उनके कार्यों का सराहना किया गया अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अहसान आलम ने कहा कि पिछले लगभग 18 महीनों से पूरी दुनिया कोविड-19 की चपेट में रहे इस महामारी की लहर में हमारे वॉलिंटियर्स ने समाज के बीच जाकर लोगों की हौसला बढ़ाया और सभी को टीकाकरण लगवाने प्रेरित किया उन गुजरे महीनों में वॉलिंटियर्स लगन और पूरी मेहनत से पूरी सभ्यता को बचाने के हमारी मुहिम में शामिल रहे इसका कोई भी मोल नहीं है सभी तरह का सहयोग करने व बचने के तमाम उपायों के लिए समुदाय को सहयोग करने में वॉलिंटियर साथी के काफी भूमिका रही वह अत्यंत ही प्रशंसनीय व उल्लेखनीय हैं इसलिए सभी साथियों को बधाई देता हूं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा वॉलिंटियर्स साथी के बिच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के समापन समारोह में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अहसान आलम वेलविशर संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह सचिव चिराग शर्मा हरवंश सिंह वॉलिंटियर्स जयप्रकाश धिरही, सत्यप्रकाश, अकाश सिंह, दीपिका पटेल, सीमा यादव, सोनिया नायक, राधिका देवांगन, ज्योति गौतम, हरनारायण मानिकपुरी सहित अनेक वॉलिंटियर्स मौजूद रहें

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासकीय रोपणी मुडपार के आम फल बहार की नीलामी 3 मई को

Sat Apr 23 , 2022
जांजगीर चाम्पा, 23 अप्रैल, 2022/ सर्व फल विक्रेताओं एवं इच्छुक व्यक्तियों को सूचित किया गया है कि कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जाँजगीर के अधीनस्थ शासकीय उद्यान रोपणी मुड़पार विकासखण्ड पामगढ़ के आम फल बहार वर्ष 2022-23 की नीलामी 03 मई , दिन मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा ‌। […]

You May Like

advertisement