Uncategorized
4 दिसंबर को लाडवा में मनेगी बाबा सैन जयंती

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी : लाडवा की अनाजमंडी में 4 दिसंबर को बाबा सैन भगत की जयंती सरकारी स्तर पर मनाई जाएगी। जिसमें मुख्यातिथि सीएम नायब सिंह सैनी होंगे। जयंती समारोह को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में केश कला बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर और सैन धर्मशाला प्रधान काला रायसन ने समाज के लोगों की बैठक ली। यशपाल ठाकुर ने कहा कि लाडवा में होने वाले जयंती समारोह में प्रदेश के अलावा साथ लगते प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में समाज के लोग हिस्सा लेंगे। काला रायसन ने कहा कि जयंती समारोह में मुख्यमंत्री के सामने समाज की ओर से मांगपत्र भी रखा जाएगा। इस मांगपत्र को तैयार कर लिया गया है। बैठक में लाडवा प्रधान रवि सैन, सचिव देवीदयाल, महेंद्र पाल रायसन, सतबीर ढांड, राजू सैन ज्याेतिसर, कृष्ण कुमार, अजय ठाकुर, नसीब सिंह और महावीर झिंझरपुर मौजूद रहे।




