“दीक्षांत समारोह में बबीता सूर्यवंशी और अजय प्रधान ने पाया स्वर्ण पदक

जांजगीर चांपा, 25 अप्रैल, 2022/ परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान बनाते हुए दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जांजगीर जिले का गौरव बढ़ाया है। 21 अप्रैल को बहतराई के इंडोर स्टेडियम में आयोजित अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर के भव्य दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति एम.के.वैकेंया नायडू थे। जिन्होंने छात्र-छात्राओं को आन लाइन संबोधित किया। दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम अनुसूईया उइके एवं छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के साथ राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। मंचासीन अतिथियों एवं विश्वविद्यालय के कुलपति ए.डी.एन. वाजपेयी द्वारा बबीता सूर्यवंशी को स्वर्ण पदक, पदक प्रमाण पत्र एवं मास्टर ऑफ आर्ट की उपाधि प्रदान किया गया।
     इसी तरह भोजपुर (चांपा) निवासी श्री पुनीराम प्रधान के पुत्र अजय कुमार प्रधान ने वर्ष 2021 मे आयोजित एम.एससी. गणित की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान बनाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिला का मान बढ़ाया है। दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम अनुसूईया उइके एवं छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं अन्य अतिथियों द्वारा अजय प्रधान को स्वर्ण पदक, पदक प्रमाण पत्र एवं मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्रदान किया गया। इस दीक्षांत समारोह में आठ विद्यार्थियों को पी. एचडी. एवं कुल 51 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
    बबीता सूर्यवंशी एवं अजय प्रधान को स्वर्ण पदक से विभूषित के जाने पर सूर्याश शिक्षा उत्थान समिति परिवार द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना शुभेच्छा दिया है। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इससे जांजगीर जिले के साथ सूर्यवंशी समाज भी गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि से छात्र छात्राएं प्रेरित होकर सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर समाज में अपना अलग स्थान बनाएंगे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पुलिस के परिवार को खुलेआम दी जा रही हैं धमकी,

Mon Apr 25 , 2022
स्लग – पुलिस के परिवार को खुलेआम दी जा रही है धमकीरिपोर्ट – जफर अंसारीस्थान – हल्द्वानी एंकर – हल्द्वानी के मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में पुलिस परिषद में रह रहे पुलिस परिवार के साथ लगातार लंबे समय से हो रही छेड़खानी और बाप बच्चों के साथ गलत शब्दों का […]

You May Like

advertisement