दिव्यांग की जमीन पर दबंगों की नीयत खराब, एसएसपी से शिकायत

दिव्यांग की जमीन पर दबंगों की नीयत खराब, एसएसपी से शिकायत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली। जनपद के एक दिव्यांग ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए ब्याय की गुहार लगाई है। लियाकत सैफी ग्राम बन्डिया, थाना सीबीगंज, जिला बरेली में रहते हैं। लियाकत दिव्यांग हैं। लियाकत ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पड़ोसी फुरकान और हसनैन उसकी जमीन पर कब्जा करने के लिए अमादा है, जबकि लियाकत दिव्यांग व्यक्ति हैं।
लियाकत ने बताया कि 04 अप्रैल को इन लोगों ने जब उसके साथ अपराधिक घटना कारित की। जिसके बाद उसने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने बमुश्किल उसे को इन लोगों से बचाया। जिसकी शिकायत लियाकत ने 05 अप्रैल को पुलिस से की। जिससे रंजिश मानते हुए गुरुवार को लगभग सुबह 9.00 बजे फिर से उसके घर में जीशान व
फुरकान जबरन दरवाजा तोड़कर घुस गए और हमला कर दिया। साथ ही घर के बाहर लगा खोखा भी तोड़ दिया। गाली गलौच, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी सूचना लियाकत ने 112 नम्बर पुलिस को दी। लियाकत का कहना है कि उसे इन लोगों से जान माल का गंभीर खतरा बना हुआ है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नीतीश बाबू रोजा इफ्तार में खजूर खा रहे, ममता दे रहीं मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा : साध्वी प्राची

Fri Apr 7 , 2023
नीतीश बाबू रोजा इफ्तार में खजूर खा रहे, ममता दे रहीं मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा : साध्वी प्राची संवाददाता जनपद बरेली बरेली : बरेली में गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचीं विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कई मुद्दों पर बयानबाजी की। उन्होंने रामनवमी पर बिहार और पश्चिमी […]

You May Like

Breaking News

advertisement