वैक्सीनेशन में बागेश्वर सबसे आगे, उधमसिंह नगर सुस्त।

वैक्सीनेशन में बागेश्वर सबसे आगे, उधमसिंह नगर सुस्त।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण की पहली लहर के मुकाबले कुमाऊं में संक्रमण की दूसरी लहर अधिक खतरनाक होती जा रही है। इससे बचने को तमाम स्तर पर किए जा रहे प्रयास भी अब नाकाफी साबित होने लगे हैं। वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी गति और भी चिंता का विषय बनी हुई है। आलम ये है कि कुमाऊं में अब तक महज 20 फीसद आबादी को ही कोरोना की वैक्सीन लग सकी है। बागेश्वर को छोड़कर किसी भी जिले में अब तक 30 फीसद लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी है। ऊधमसिंह नगर जिले में चार माह में अब तक महज 14 फीसद लोगों को ही टीका लग सका है।
राज्य में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी से हुई थी। इससे पूर्व जिलों में वैक्सीनेशन के लिए मॉक ड्रिल भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया गया था। पहले एक-दो माह में टीकाकरण काफी तेजी से हुआ। मगर, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होते ही टीकाकरण अभियान की चाल भी सुस्त पडऩे लगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुमाऊं में अब तक आठ लाख 65 हजार 402 लोगों को कोरोना की पहली या दोनों डोज लगाई गई है। ये आंकड़ों कुमाऊं की जनसंख्या 42 लाख 28 हजार 998 का महज 20 फीसद ही है।
आंकड़ों की जुबानी
जिला जनसंख्या (2011 की जनगणना) टीकाकरण फीसद
बागेश्वर 2,59,898 79,955 30
चम्पावत 2,59,648 71126 27
अल्मोड़ा 6,22,506 1,52,808 29
नैनीताल 9,54,605 2,28,990 24
पिथौरागढ़ 4,83,439 97,776 20
ऊधमसिंह नगर 16,48,902 2,34,747 14

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में आरटीपीसीआर टेस्ट दो सौ रुपये महंगा हुआ।

Sun May 9 , 2021
उत्तराखंड में आरटीपीसीआर टेस्ट दो सौ रुपये महंगा हुआ।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट अब महंगा हो गया है। शासन ने निजी लैब में जांच दर 700 रुपये और घर आकर सैंपल लेने पर जांच दर 900 रुपये कर दी है। अभी तक यह दर क्रमश: 500 रुपये […]

You May Like

advertisement