बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडलमें बहेड़ी रेलवे स्टेशन का उन्नयन 5 करोड़ 53 लाख की लागत से अमृत भारत योजना के अंतर्गत किया जायेगा

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
में बहेड़ी रेलवे स्टेशन का उन्नयन 5 करोड़ 53 लाख की लागत से अमृत भारत योजना के अंतर्गत किया जायेगा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-लालकुआँ रेल खण्ड पर स्थित बहेड़ी रेलवे स्टेशन का उन्नयन रु. 5.53 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जाएगा।
विदित हो कि बहेड़ी बरेली जिले की तहसील एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र है। घनी आबादी वाली इस तहसील में एक चीनी मिल भी है। इस चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति समीपवर्ती क्षेत्रों से होती है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन भवन के फसाड को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया की बाउंड्री वाल को प्लास्टर एवं पेंट करने के उपरांत इसके किनारे हरित पट्टी विकसित कर वृक्षारोपण किया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया में फर्श को समतल कर कंक्रीट के डिवाईडर बनाकर पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ की जाऐगी। उचित प्रकाश व्यवस्था के निमित मिनी हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। पार्किंग एरिया में स्पष्ट सरहद बंदी कर फेंसिंग एवं लाइटें लगाई जाएंगी। स्ट्रीट लाइट के पोलों पर एल.ई.डी. फिटिंग्स लगाई जाएंगी। स्टेशन भवन पर एल.ई.डी. स्टेशन नाम बोर्ड साइनेज लगाया जायेगा। स्टेशन भवन की छत पर आवश्यकतानुसार सौर ऊर्जा पैंनल लगाये जायेंगे। प्रवेश द्वार पर आकर्षक पोर्टिगो निर्माण के साथ ही बुकिंग-हाल सह प्रतीक्षा हाल की आंतरिक साजोसज्जा में व्यापक सुधार कर स्टेनलेस स्टील की बैंचे लगाई जाएंगी। यहाँ एल.ई.डी. डिजिटल साइनेज, यूनीवर्सल फेयर रिपीटर, टाॅक बेक प्रणाली आदि आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। रोड साइड से प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाऐगा। बुकिंग हाल के विस्तार के साथ कैन्टीन का प्रावधान किया जाऐगा। गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की अद्यतन जानकारी देने के लिए स्वतः उद्घोषणा प्रणाली के साथ-साथ प्रतीक्षा कक्ष में एल.ई.डी. टेलीविजन, प्रतीक्षा हाल में तीन लाइन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेगें।
प्लेटफार्म पर किए जाने वाले कार्यः वर्तमान मेें बहेड़ी रेलवे स्टेशन पर 2 प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। जिसमें प्लेटफार्म संख्या 1 पर सवारी गाड़ियों का आवागमन/प्रस्थान होता है जबकि प्लेटफार्म संख्या 2 माल लदान के लिए उपलब्ध है। प्लेटफार्म संख्या 2 पर उचित प्रकाश व्यवस्था हेतु दो हाई मास्ट लाईट का प्रावधान कर कार्यशील कर दिया गया है। व्यापारियों के विश्राम के निमित व्यापारी कक्ष भी उपलब्ध है। प्लेटफार्म संख्या 1 का उच्चीकरण कर देवरनिया छोर पर 100 मीटर तक विस्तार किया जाएगा। प्लेटफार्म पर दो कम कीमत के शेल्टर का प्रावधान किया जाऐगा। स्टेशन के पश्चिम छोर पर 3-बे प्लेटफार्म शैल्टर का निर्माण किया जाऐगा। पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल शीतक सहित वाटर बूथ बनाए जायेंगे। प्लेटफार्म पर आधुनिक प्रसाधन ब्लाक बनाये जायेंगे। प्लेटफार्म संख्या एक पर डबल फेस सिंगिल लाइन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, एट-ए-ग्लांस बोर्ड, कोच डिस्प्ले गाइडेंस प्रणाली एवं जी.पी.एस. घड़ी लगाई जायेगी। स्टेशन प्लेटफार्म प्रवेश एवं निकास द्वार पर सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाये जायेंगे। उक्त सभी कार्य पूर्ण हो जाने पर बहेड़ी रेलवे स्टेशन आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं से सुसज्जित होकर अपने आपको नए कलेवर के साथ अपनी उपस्थिति रेल उपभोक्ताओं के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली:बकरा बाजार में तोतापरी से लेकर देशी नस्ल के बकरों की डिमांड बढ़ी

Fri Jun 23 , 2023
बकरा बाजार में तोतापरी से लेकर देशी नस्ल के बकरों की डिमांड बढ़ी दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : देश मे 29 जून को बकरीद का त्योहार है। इसको लेकर शहर में तैयारियां जोरों से चल रही है बकरीद पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा बकरों की कुर्बानी दी जाती है, जिसको […]

You May Like

Breaking News

advertisement