बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूनार्मेट: गढ़वाल स्पोरर्टिग एवं सी०टी०यंग्स सेमीफाइनल में,

गढ़वाल स्पोरटिंग एवं सी टी यंग्स का सेमीफइनल में प्रवेश
देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्ववधान में आयोजित प्रथम स्व. एच सी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोरटिंग ने दून ईलाइट को एवं सी टी यंग्स ने शिवालिक एफ सी को हरा कर सेमीफइनल में प्रवेश किया l
पैविलियन ग्राउंड पर खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में गढ़वाल स्पोरटिंग के 7 न. जर्सी में खेल रहे राकेश ने 7 वें मिनट में एवं शोभित ने 34 वें मिनट गोल कर 2-0 से बढ़त बनाई जो मैच के अंत तक बनी रहने के कारण गढ़वाल स्पोरटिंग ने दून ईलाइट से 2-0 से मैच जीत कर सेमीफइनल में प्रवेश किया l
दूसरे मैच में सी टी यंग्स ने शिवालिक एफ सी को 5-1 से हराया, मैच का पहला गोल सी टी यंग्स के 17 न. जर्सी में खेल रहे राहुल ने 28 वें मिनट में किया उसके बाद कुणाल ने 38 वें, अनुज ने 41 वें, अमित ने 69 वें एवं हर्तिक ने 65 वें मिनट ने गोल किये शिवालिक एफ सी के खिलाडी अमित ने 55 वें मिनट में एक मात्र गोल कर मैच के अंतर को 5-1 कर दिया l सी टी यंग्स ने मैच जीत कर सेमीफइनल में प्रवेश किया l
मैचों का संचालन सुदर्शन, अजीत, अभिषेक, अमित, कैलाश जोशी, अजय, प्रमोद आदि ने किया l इस अवसर पर अध्यक्ष राम प्रसाद, जनरल सेक्रेटरी स. गुरचरण सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, ऑर्गनसिंग सेक्रेटरी निर्मल कुमार, उस्मान खान, एल पी सुन्द्रियाल, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, संजीव डोभाल, राकेश बलूनी, संजीव बजाज, बी एस रावत, यू ए खान, डी एम लखेड़ा, नवीन नागलिया आदि उपस्थित थे l
आज के मैच :- पहला सेमिफाइन सी टी यंग्स एवं यू के पुलिस
दूसरा सेमिफाइनल 2.30 पी एम –गढ़वाल स्पोरटिंग एवं आधोईवाला एफ सी के मध्य खेला जायेगा l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अर्लट,

Fri Dec 24 , 2021
देहरादून: सूबे में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। कोरोना के नये वेरियेन्ट ओमीक्रोन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। राज्य की सीमाओं, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाये जाने के निर्देश अधिकारियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement