जालौन: असमय विधुत करेंट से मर रहे गाय और बंदरो को लेकर बजरंग दल लाल पीला

बजरंगदल ने मुख्यमंत्री को पाती भेजी

एस डी एम के माध्यम से भेजा ज्ञापन

कोंच(जालौन) आज शनिवार को बजरंग दल ऒर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार वर्मा को सौंपा इस ज्ञापन में कहा गया है कि विधुत विभाग की उदाशीनता के कारण कोंच नगर सहित समूचे क्षेत्र मे निरंतर विधुत करंट से निराश्रित गोवंशों की निर्दयता पूर्वक मौत हो रही है जिसकी सूचना तहसील से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को बजरंग दल/ विश्व हिंदू परिषद द्वारा दी जाती रही है किंतु प्रशासनिक अधि कारियों द्वारा कोई भी विधिक कार्रवाई ना किए जाने से विद्युत विभाग पूर्णता निरंकुश हो गया है और निरंतर हो रही गोवंश की मृत्यु पर मूक दर्शक बना हुआ है अनुरोध है कि अब तक विधुत करंट से हुई गौवंशो की मृत्यु की ब्यापक स्तर पर जांच कराकर जिम्मेदार विधुत अधिकारियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने के साथ एवं भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हो ओर ट्रांसफर के पास बेरिके डिंग लगाई जाए इससे पुनः कोई घटना गठित न बिधुत बिभाग की लापर वाही से पुनः घटना हुई बजरंग दल पुरजोर विरोध प्रदर्शन करेगा इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु जनपद तहसील प्रसाशन को आदेशित कर कार्यवाही करे इस ज्ञापन देते समय बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी नगर सह संयोजक आयुष गौतम नगर गो रक्षा प्रमुख कृष पाठक नगर सह मिलन केंद्र प्रमुख कन्हैया गोस्वामी नगर सह गो रक्षा प्रमुख सोनू यादव सहित बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे🎤🎤 रिपोर्ट अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:सागर चौकी के प्रभारी चेतराम बुन्देला का स्थानांतरण संजीव कुमार होंगे नये चौकी प्रभारी

Sat May 29 , 2021
कोंच(जालौन) जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर कई तबादले किये है जिनमे कोंच कोतवाली की महत्वपूर्ण पुलिस चौकी सागर मे प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे सब इंस्पेक्टर चेतराम बुन्देला को प्रभारी पद से हटाकर एट थाने भेज दिया है हालांकि प्रभारी […]

You May Like

advertisement