आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट के सामने बुधवार को बजरंग दल पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिवखोड़ी मार्ग पर जाते समय 9 जून को हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामी जिहादी आतंकवादियों के कायराना हमले में निर्दोष हिंदू तीर्थ यात्रियों के मारे जाने और कई के घायल होने के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध कर देने वाली यह घटना थी। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है। लेकिन लगता है आतंकवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी है। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश की नई सरकार की शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता की चुनौती दी है। बजरंग दल इस कायराना कृत्य की निंदा करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। वहीं राष्ट्रपति से मांग की गई कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए तथा इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो। ऐसा केंद्र सरकार से सुनिश्चित करने का आग्रह किया जाए। सुनते हैं बजरंग दल के पदाधिकारी ने क्या जानकारी दी।
Next Post
अधिवक्ता डॉक्टर रोहित गर्ग रीजन 2 के डिस्ट्रिक्ट 321 एफ के चेयरपर्सन नियुक्त
Thu Jun 13 , 2024