बिहार:फारबिसगंज में कलवार जागृति मंच के तत्वावधान में हुआ बलभद्र पूजा का आयोजन

फारबिसगंज में कलवार जागृति मंच के तत्वावधान में हुआ बलभद्र पूजा का आयोजन

शहर के केशरी टोला स्थित सिद्धसागर भवन में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ किया प्रसाद ग्रहण

कोरोना संकट के कारण शारिरिक दूरी का किया पालन विशेष लोग हुए शामिल

फारबिसगंज (अररिया) से मो माजिद

फारबिसगंज के केशरी टोला स्थित सिद्धसागर भवन परिसर में रविवार को कलवार जागृति मंच के तत्वाधान में बलभद्र पूजा का आयोजन किया गया। बलभद्र पूजा समारोह में कोरोना संकट के कारण सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए विशेष लोग ही शामिल हुए। साथ ही पूजा अर्चना के दौरान शारिरिक दूरी का भी ख्याल रखा गया। भगवान बलभद्र की स्तुति के साथ यजमान के रूप में अरुण भगत को पंडित अंगद दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा को संपन्न कराया। पूजा अर्चना संपन्न होने के पश्चात श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान बलभद्र का प्रसाद को ग्रहण किया गया। मौके पर कलवार जागृति मंच के अध्यक्ष सीताराम भगत एवं सचिव नंद गोपाल जयसवाल ने कहा कि हर बार भगवान बलभद्र पूजन समारोह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संकट के कारण सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी तरीके से पूजा संपन्न कराया गया है। पूजा समारोह में प्रतिमा स्थापित नहीं की गई बल्कि भगवान बलभद्र के चित्र से ही पूजा किया गया है। पूजा अर्चना का लाइव प्रसारण कलवार जागृति मंच के सोशल मंच पर भी किया गया है। जबकि कई घरों में कलवार जागृति मंच के निवेदन पर लोगों के द्वारा भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना की गई है। इस मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, संयोजक प्रकाश चौधरी संयोजक, कोषाध्यक्ष राजेश भगत, उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, सह सचिव रामभज्जू चौधरी, रामनरेश चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, अधिवक्ता दिनेश कुमार भगत, ज्योति कुमार भगत, सीताराम जायसवाल, आशीष कुमार भगत, गगन जायसवाल, शिबानन्द भगत, संजय जायसवाल, श्याम भगत, मनोज भगत, आदित्य भगत, बबलू भगत, प्रमोद चौधरी, रौशन भगत, निर्मल भगत, ज्ञानेस्वरी भगत, राजेंद्र भगत, सूरज चौधरी, कैलाश चौधरी, किशोर भगत, राजन चौधरी, रंजना देवी, रजनी जायसवाल, बबिता भगत, निशा भगत, रूपम चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:गुरहि पंचायत के दबंग मुखिया ने पत्रकार को दी घमकी, पत्रकार ने कसबा थाना में दिया आवेदन

Sun Sep 12 , 2021
गुरहि पंचायत के दबंग मुखिया ने पत्रकार को दी घमकी, पत्रकार ने कसबा थाना में दिया आवेदन संवाददाता विक्रम कुमार कसबा प्रखंड के गुरही पंचायत के गोलमाल को लेकर ग्रामीणों द्वारा जब पत्रकार को समाचार संकलन के लिए बुलाया गया तो कोशी आलोक के पत्रकार मोहम्मद जुबेर आलम गुरहि पंचायत […]

You May Like

Breaking News

advertisement