लोको रामा नाटक क्लब लोको शेड फिरोजपुर के कलाकारों द्वारा बाली वध का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया

फिरोजपुर 12 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

श्री राम लीला स्टेज लोको शेड, फिरोजपुर में लोको रामा नाटक कल्ब के कलाकारों द्वारा राम की लीला के मंचन के दौरान बाली वध का अयोजन किया गया। वानर राज बाली, सुग्रीव भाईयों के मध्य शक्ति को लेकर युद्ध शुरु हो जाता है। भगवान राम सहित सभी वानर युद्ध को देखते हैं। लेकिन बाद में राम वृक्ष के पीछे छिपकर बाली को तीर मारकर उसका अहंकार तोड़ देते हैं। बाली के मरते समय राम उसे मोक्ष का वर देते हैं। बाली, सुग्रीव की भुमिका में गोलू राहुल ने अपने अभिनय से दृश्य को जीवत कर दिया। बजरंग बली जी का रोल निभा रहे रेलवे में ट्रेन गार्ड रवि कुमार शेर ने दर्शकों को प्रभावित किया । सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बाखूबी निभाया मुख्य अतिथि अकाली दल के रोहित वोहरा (मौटू वोहरा) ने अपने सहयोगियों के साथ हाजरी लगवाई। अमृत वेला प्रभात सोसाइटी के महंत नारायण दास पाली, मनमोहन स्याल, संजीव गुलशन चावला जी ने भी कलाकरों वा परबंदक कमेटी का यथा संभव सहयोग किया।सभी ने कलाकारों की हौंसला हफजाई की। कल्ब के चेयरमैन जनक राज शर्मा, प्रधान राजेश वर्मा, नरेश कुमार गोरखा, मीडिया प्रभारी राजेश वासुदेवा जी ने बताया कि टीवी, मोबाइल के दौर में भी बहुत लोग अपने बच्चों को साथ लेकर राम लीला का मंचन देखने आते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रबी फसल के लिए बायीं तट नहर में 01 जनवरी से और दायीं तट नहर में 05 जनवरी से पानी का प्रवाह छोड़ा जाएगा - कलेक्टर, जिला उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

Tue Oct 12 , 2021
जांजगीर-चांपा,12 अक्टूबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्याल्य के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हसदेव बायीं तट नहर में 01 जनवरी से और दायीं तट नहर में 05 जनवरी से पानी […]

You May Like

advertisement