प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पुन : विश्व गुरु बनेगा : बलजीत सिंह मलिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पुन : विश्व गुरु बनेगा : बलजीत सिंह मलिक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : जिले में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने सहभागिता की। जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने पेहोवा खंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत कुरुक्षेत्र के अधीनस्थ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मार्ट टीवी के माध्यम से सुना तथा उनके द्वारा विद्यार्थियों को दी गई हिदायतों को आत्मसात किया। बलजीत सिंह मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नित नई बुलंदियों को छू रहा है तथा वह दिन दूर नहीं जब भारत देश पुनः विश्व गुरु बनेगा तथा सम्पूर्ण विश्व का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षा के समय विद्यार्थियों के ऊपर अभिभावकों की इच्छाओं व परीक्षा का भय रहता है जिससे विद्यार्थियों में एकाग्रता की कमी हो जाती है तथा उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता। उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि वह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से सीख लेते हुए विद्यार्थियों के ऊपर अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं को न थोपें तथा परीक्षा के दिनों में उन्हें मानसिक बल प्रदान करें। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवीदास पुरा में जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. तरसेम कौशिक, जिला गणित विशेषज्ञ विजय भारद्वाज तथा सहायक परियोजना समन्वयक रविंद्र कुमार ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शिरकत की। डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि राजकीय विद्यालय देवीदासपुरा में प्राचार्य राजेश्वरी देवी के मार्गदर्शन में सभी विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को आत्मसात किया तथा विभिन्न विद्यार्थियों के अनुभवों से प्रेरणा ली। डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से न केवल विद्यार्थियों का परीक्षा को लेकर भय दूर होगा अपितु विद्यार्थी जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम भी करेंगे। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में प्राचार्य डॉ. सचिंद्र कोडा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने परीक्षा के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने विद्यार्थियों के साथ बातचीत की तथा उन्हें जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होने तथा अपने भविष्य को संवारने के लिए टिप्स भी दिए। जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मोबाइल की स्क्रीन से बाहर निकल देश की उन्नति में अपना योगदान दें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑस्ट्रेलिया से होगा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों का सांस्कृतिक आदान-प्रदान

Fri Jan 27 , 2023
ऑस्ट्रेलिया से होगा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों का सांस्कृतिक आदान-प्रदान। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ऑस्ट्रेलिया संवाददाता – विनायक कौशिक। एसोसिएशन ऑफ हरियाणवी इन ऑस्ट्रेलिया व कुवि के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के साथ हुआ एमओयू। कुरुक्षेत्र, 27 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों का सांस्कृतिक दल ऑस्ट्रेलिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement