बलिया।एक लाख ग्यारह हजार एक रुपये का चेक गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण के प्रदान किया

बलिया

एक लाख ग्यारह हजार एक रुपये का चेक गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण के प्रदान किया

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:- बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया भगवान श्रीराम के आगमन को ध्येय मानकर श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण महाभियान में प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण के निमित्त गुरुवार को बलिया के गुरुद्वारा सिख संगत द्वारा संघ व मन्दिर निर्माण अभियान के पदाधिकारियों को गुरुद्वारा बुलाकर निधि समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख ग्यारह हजार एक (रुपये 111001) रुपये का चेक गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान श्री देवेंद्र सिंह चावला के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्रीमान सुभाष जी को प्रदान किया गया। इसके साथ ही बलिया के दायित्वधारी स्वयंसेववकों व अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपना अपना समर्पण प्रदान किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रान्त प्रचारक श्री सुभाष जी ने बताया कि राम सबके हैं व राम सबमें हैं। राम ने समाज के सभी वर्गों को एकजुट कर सामाजिक समरसता का अपतिम परिचय दिया। सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा,आतातायियों से 76 बार युद्ध व लाखों रामभक्त हिंदुओं के बलिदान के बाद राम मंदिर के निर्माण का गौरव हमें प्राप्त हुआ है। सभी हिंदुओं की यह परम इच्छा रही है कि प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण में उनका भी एक योगदान हो। उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में सरकार को निर्देशित किया कि वो एक न्यास बनाकर मन्दिर का निर्माण करें। अतः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से एक न्यास का गठन हुआ जिसके नेतृत्व में यह निधि संग्रह का अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन अमृतपाल जी व अतिथियों का परिचय नगर बौद्धिक प्रमुख अजय पाण्डेय द्वारा किया गया।इस अवसर पर गोरक्ष प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह श्री विनय जी,सह जिला संघचालक डॉ विनोद सिंह जी, जिला प्रचारक श्री सत्येंद्र जी, नगर संघचालक द्वय श्री ब्रिज मोहन जी, श्री परमेश्वरन जी, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान श्री देवेंद्र सिंह चावला, उप प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह जी,जनरल सेक्रेटरी श्री स्वर्ण सिंह,श्री जसबीर सिंह राजपूत, जिला सम्पर्क प्रमुख अनिल सिंह ,मंगलदेव चौबे, राघवेंद्र सिंह,दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर से बरामद की 2 किलो हैरोइन

Tue Feb 16 , 2021
बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर से बरामद की 2 किलो हैरोइन 15 फरवरी फिरोजपुर (कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता) भारत पाक सीमा पर बीएसएफ के जवान जो सुरक्षा के लिए तैनात थे उनकी 136 बटालियन ने बीते दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता […]

You May Like

Breaking News

advertisement