बलिया :इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने कोरोना ( कोविड 19) से बचने के लिए टीकाकरण का किया आयोजन

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया – केंद्र से लगायत प्रदेश सरकार द्वारा जहाँ कोरोना से बचने का लगातार प्रचार – प्रसार हो रहा है। वहीं मंगलवार को इण्डियन रेडक्रास सोसायटी बलिया इकाई ने विकास खण्ड हनुमान गंज अन्तर्गत तीखमपुर पंचायत भवन पर (कोविड19) का टीकाकरण आयोजन किया। जिसमें 130 पुरुष तथा 120 महिलाओं यानी कुल 250 लोगों ने का टीका लगवाया। वहीं मास्क , साबुन और सेनेटाइजर का भी वितरण हुआ। रेडक्रॉस सोसायटी की पैटर्न (संरक्षक) श्रीमती खुशबू पाण्डेय ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और कहा कि टीका लगाने से डरने की जरूरत नही है। इससे कोई खतरा नही है। सरकार भी हर सम्भव प्रयास में है कि कोरोना के श्रृंखला को तोड़ना है। यही वजह है कि समय पर इंजेक्शन आ गया है। हर घर लोग बेहिचक टीका लगवाएं। इस दौरान ए आर ओ रामहित तथा उप सभापति विजय कुमार शर्मा द्वारा भी फीता काटकर उत्साह वर्धन किया गया। महिला सशक्तिकरण के तहत सबसे पहले टीका श्रीमती खुशबू पाण्डेय ने खुद लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टीकाकरण टीम में स्वास्थ्य विभाग से विनोद कुमार मिश्रा, हेमलता सिंह, शारदा देवी,मनिसा विमानी, प्रियंका, निर्मला सिंह, संदीप पाण्डेय। रेड क्रास से शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉ पंकज ओझा, जितेंद्र दुबे तथा ग्राम प्रधान तीखमपुर सुमंत पाण्डेय के प्रतिनिधि आदर्श सिंह, उपेन्द्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, रविशंकर प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:केंद्रीय शिक्षा मंत्री की रचना धर्मिता पर हुई डिजिटल चर्चा

Wed Jun 30 , 2021
मानवतावादी विश्व स्तरीय डॉ रमेश पोख रियाल निशंक कोंच(जालौन) कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टि वल के तत्वावधान में केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक की रचनाधर्मिता पर डिजिटल चर्चा की गई वर्चुअल आयोजित कार्यक्रम में वर्सा विश्व विद्यालय पौलेंड देश के चेयर हिंदी आई सी०सी आर एवं वरिष्ठ साहि त्यकार डॉ० […]

You May Like

advertisement