बलिया ।अरमान और अनंत,जूनियर युगल में शशांक सुमन और अनंत राय तथा जीवन यादव और राजीव प्रकाश तथा किड्स वर्ग में संस्कार सिंह फाइनल में पहुंचे

बलिया ब्रेकिंग….

अरमान और अनंत,जूनियर युगल में शशांक सुमन और अनंत राय तथा जीवन यादव और राजीव प्रकाश तथा किड्स वर्ग में संस्कार सिंह फाइनल में पहुंचे

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान :-बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर .8355002336

बलिया चंद्रशेखर नगर वेलफेयर सोसाइटी, बलिया द्वारा 28 फरवरी तक माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के सहयोग से जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट चंद्रशेखर नगर प्रीमियम लीग जो चंद्रशेखर नगर स्थित बैडमिंटन पार्क में चल रहा है, मैच के पांचवे दिन के खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ पी के सिंह, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फीता काटकर और बैडमिंटन खेलकर किया गया,उससे पूर्व सभी खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि डॉ पी के सिंह, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि डॉ पी के सिंह, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,मुख्य अतिथि डॉ पी के सिंह, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि बैडमिंटन खेल की सुरुआत भारत देश में ही हुई है साथ ही बैडमिंटन खेल के बारे में सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को विस्तार से जानकारी दी साथ ही उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ियों के अंदर इस आयोजन से खेल भावना का विकास होगा ,आज के जूनियर वर्ग में मुकाबले में जीवन यादव और राजीव प्रकाश की जोड़ी ने अरमान और सजल गुप्ता को 11-10,04-11,11-07 के कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया, वही जूनियर वर्ग में भारी उलट फेर करते हुए रोमांचक मुकाबले मे शशांक सुमन और अनंत राय की जोड़ी ने वैभव और फाहयान को 11-07,11-05 के सीधे सेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया,किड्स वर्ग के रोमांचक मुकाबले में संस्कार सिंह ने आनंद गुप्ता को 11-02,11-07 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया,मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह खिलाड़ियों को उत्साहित होकर खेलने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहा था,आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रतन प्रकाश राय,नवीन राय उर्फ गोलू राय निदेशक जयपुरिया स्कूल,सुमन चौरसिया, रमेश यादव,काशिफ अहमद खा,पराग श्रीवास्तव,धर्मवीर सिंह,मुन्ना पांडेय,भरत पटेल,अवधेश कुमार सिंह,डॉ अतुल,डॉ रोहित, डॉ पी के सिंह, डॉ अखिलेश राय, डॉ पी एन सिंह, शारदा नन्द सिंह ,अनिल सिंह, राघवेंद्र सिंह, राघवेश सिंह, इम्तियाज अहमद, कवीन्द्र राय, ओम प्रकाश वर्मा एडवोकेट,ओम प्रकाश यादव, मोनू गुप्ता आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई ,बैडमिंटन टूर्नामेंट में आए हुए अतिथियों का आभार और मैच का संचालन सहयोगी संस्था माँ सुरसरी सेवा संस्थान,कथरिया के सचिव एवं टूर्नामेन्ट के संयोजक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया ।पी.आर.डी जवानों का अचानक ड्यूटी बंद आखिरकार क्यों

Fri Feb 26 , 2021
बलिया ब्रेकिंग…. पी.आर.डी जवानों का अचानक ड्यूटी बंद आखिरकार क्यों रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट स्थान :-बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया पी0आर0डी0 जवानों की ओर आकृष्ट करना चाहता है. कि पी0आर0डी0 विभाग का गठन सन् 1935 में हुआ था जिसका नेतृत्व स्वयं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी किया […]

You May Like

advertisement