बलिया :सपा के नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर किया प्रदर्शन व सौंपा पत्र

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल की रिपोर्ट

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया। मंगलवार के दिन जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि गत वर्ष सुरहा ताल एवं बोहा के अलावा शहर क्षेत्र से जल निकासी को लेकर किसानों के साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए एक मांग पत्र सौंपा जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बोहा क्षेत्र के जल निकासी हेतु तत्काल प्रयास किया और भरोसा दिया कि बरसात बाद बोहा में वरुना ड्रेन की सफाई की जाएगी ,बोहा के जल निकासी के लिए वरुना ड्रेन एव सुरहाताल के जल जल निकासी के लिए कटहल नाला सहित जनपद के सभी ड्रेनो की सफाई हेतु 17 मार्च2021 को ही टेंडर कर दिया गया है। परन्तु आज तक उस पर काम नहीं किया गया ,इससे प्रतीत होता है कि सिंचाई विभाग किसानों की समस्याओं के निदान करने के प्रति गंभीर नहीं है उल्लेखनीय है कि उक्त नालों की सफाई ना होने से सुरहा ताल के एवं बोहा क्षेत्र के लगभग हजारों एकड़ जमीन में खरीफ एवं रबी की खेती पिछले 2 सालों में नहीं हो पाई है यही हाल शहर क्षेत्र का भी है जहां समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने से जिला कारागार ,पुलिस लाइन ,पुलिस कार्यालय के अलावा शहर के कई आवासीय कॉलोनी में महीनो तक पानी लगा रहा यदि समय रहते जल निकासी का इंतजाम नहीं हुआ तो इस साल खेती और आम लोगो की जिंदगी को बचाना बहुत ही कठिन हो जाएगा! इनकी मांगे निम्न है ………

  1. वरुना ड्रेन की सील्ड सफाई के लिए हुए 17 मार्च 2021 के टेंडर के मुताबिक 12 किलोमीटर तक का काम तत्काल शुरू कराया जाए
    2 .सुरहा ताल से जल निकासी के लिए कटहल नाला में लगभग 13 किलोमीटर शिल्डसफाई का कार्य तत्काल शुरू कराया जाए
    3 .जमुना ड्रेन के जल निकासी के लिए 17 मार्च के हुए टेंडर के मुताबिक लगभग 30 किलोमीटर का सील्ड सफाई तत्काल किया जाए। 4 .इसके अलावा जनपद के अन्य 8 ड्रोनो के सफाई के लिए भी 17 मार्च के हुए टेंडर के मुताबिक शिल्ड सफाई का कार्य तत्काल शुरू किया जाए
  2. बाढ़ विभाग द्वारा बनाए गए जनपद के सभी रेगुलेटर को तत्काल ठीक कराया जाए जिससे बाढ़ आने या अति वर्षा होने पर उसका उपयोग किया जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें ताकि समस्या का समाधान हो सके, अन्यथा बाध्य होकर बलिया के किसानों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी 15 जून को सिंचाई विभाग, ड्रेनेज विभाग एवं बाढ़विभाग का घेराव करेगी! स दौरान पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री ब्यास गोड़, विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम, मिठाई लाल भारती ,संजय उपाध्याय, अजय शंकर यादव, मुरलीधर ,रविंद्र यादव, प्रेम साहनी, विपुल चौबे ,अजीत यादव मीडिया प्रभारी साथ में सपा के दर्जनों लोग रहे मौजूद रहे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुनीता शर्मा जन नायक जनता पार्टी की महिला प्रदेश महासचिव नियुक्त

Tue Jun 8 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष- 94161-91877 समाजसेवियों व गणमान्यजनों ने दी बधाई। कुरुक्षेत्र:- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की समाजसेविका पार्षद सुनीता शर्मा जन नायक जनता पार्टी महिला प्रदेश महासचिव हुई नियुक्त, थानेसर नगर परिषद वार्ड 10 से पार्षद हैं सुनीता शर्मा,जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके योगेश शर्मा की […]

You May Like

advertisement