बलिया ।प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित पात्र लाभार्थियों का नाम मैपिंग कर आवास प्लस में चयनित करने के संबंध मे

बलिया ब्रेकिंग….

प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित पात्र लाभार्थियों का नाम मैपिंग कर आवास प्लस में चयनित करने के संबंध मे

रिपोर्ट:-विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान :-बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया ग्राम पंचायत पूर जनपद का सबसे बड़ी गांव है जिसकी आबादी लगभग 45000 ( पैतालीस हजार ) के साथ 15 किलोमीटर के विस्तार में फैला हुआ है। जिसमें 28 टोले परवे हैं। यह इलाका विकास से अत्यंत पिछड़ा हुआ है । गरीब कमजोर किस्म के लोगों की संख्या अधिसंख्य है जो कच्चा मकान, मडई, टीन करकट की पलानी में परिवार के साथ किसी तरह अपना जीवन यापन किया करते हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी सूची में नाम चयनित करते समय ग्राम प्रधान द्वारा लापरवाही व भेदभाव किया गया है अपने चहेते अपात्र व्यक्तियों को नियम के विरुद्ध आवास दिया गया है जो दंडनीय है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिसंख्य लोग वंचित हो गए हैं जो दुर्भाग्य है शौचालय की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। घर की बेटी, बहन, महिलाओं को घर के बाहर जाना पड़ता है । जिससे काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। जो मौजूदा सरकार के लिए चुनौती है कि गांव के लोग स्वच्छता मिशन से काफी दूर है। इसका कारण ग्राम प्रधान ही है घर में इज्जत घर व शौचालय न होने की दशा में नहर व सड़क की पटरी पर मजबूर होकर महिलाओं को शौच करने जाना पड़ता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । गंदगी से संक्रामक रोग फैलने की संभावना हो सकती है। जिसकी सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होगी पन्दह ब्लॉक एवं सिकंदरपुर तहसील के खाद्यान्न विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत पूर के अंतर्गत निवास करने वाले गरीब, कमजोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं बना है । यदि बना भी तो पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की सूची से परिवार के कुछ लोगों का नाम ग्राम प्रधान के इशारों पर एवं भेद-भाव के कारण विलुप्त कर दिया गया है जिससे काफी परसानी है। इस क्रम में बताना है कि कोरोना काल में ग्राम सभा पुर में आये प्रवासी मजदूरों को सरकार के मंशा के अनुरूप दिए गए उपहार स्वरूप राशन सामग्री थैला (कीट) व स्वास्थ्य संबंधी सामान का वितरण सुचारू रूप से नहीं किया गया। प्रधान की लापरवाही व भेदभाव के कारण सैकड़ों प्रवासी मजदूर सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित हो गए जो निंदनीय है। जिसका संज्ञान लेना जनहित में नितांत आवश्यक है। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में नाम सम्मलित करने हेतु इस आवेदन पत्र के साथ सूचि संलग्न किया जा रहा है जो पठनीय है। 104 पृष्ठ की सूची संलग्न है।
उपरोक्त जन समस्या को संज्ञान में लेते हुए संलग्न आवास सूची में निम्नलिखित व्यक्तियों का आवास प्लस में नाम सम्मलित करने हेतु एवं शौचालय, राशन कार्ड बनाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाये

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन

Thu Mar 4 , 2021
फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 04 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि रेल मंत्रालय ने फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल (14613/14614) का संचालन कोविड-19 के संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया था | अब पुनः यात्रियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement