बाराबंकी:बिना टेंडर प्रकाशित कराए ही, अनुबंध का हो रहा खेल

बिना टेंडर प्रकाशित कराए ही, अनुबंध का हो रहा खेल

हाल-ए- परिवहन विभाग का मामला

पेसा फेंक तमाशा देख वाला हाल

रामनगर बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग द्वारा यात्रियों के खान पान के दृष्टिगत रामनगर क्षेत्र में दो व्यापारियों के साथ अनुबंधित यात्री प्लाजा का अनुबंध किया गया था।यात्री प्लाजा के खुलते ही बसों का ठहराव होने लगा अभी कुछ महीने बीते थे कि देवीपाटन मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा इसी मार्ग पर लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर बहराइच जिले में जरवल व घाघरा घाट के मध्य बिना निविदा प्रकाशित किए नियम के विपरीत एक और यात्री प्लाजा का संचालन करवा दिया गया।एक और प्लाजा के खुलने का कारण बस इतना है कि सरकारी अनुबंध हो जाने से बसें रामनगर में रुकने लगी और पैसा सरकारी खजाने में जमा किया जाने लगा।एक ओर जहां क्षेत्रीय प्रबंधक देवीपाटन को घाघरा पार के ढाबों से मिलने वाला सुविधा शुल्क बंद हो गया वहीं दूसरी ओर चालक परिचालक जोकि ढाबा संचालकों से मिलकर सरकारी बसों से डीजल चोरी करते थे वो भी बंद हो गई।अब चालक परिचालक व ढाबा संचालकों सहित महाभ्रष्ट अधिकारियों के रूप में पूरे देवीपाटन मंडल में चर्चित आरएम प्रभाकर मिश्र की अतिरिक्त लाखों की आय बंद हो गई।प्रभाकर मिश्र द्वारा यात्री प्लाजा संचालक से प्रति बस के हिसाब से धन की अतिरिक्त मांग की गई जिस पर संचालक ने हाथ खड़े कर लिए व बसों से डीजल खरीदने को मना कर दिया।हारकर रामनगर के संचालकों को परेशान करने के लिए व कर्मचारियों अधिकारियों की डीजल चोरी की काली कमाई को जारी रखने के लिए घाघरा घाट के एक ढाबा संचालक से दूने रेट पर टेंडर डलवाया गया व गाड़ियों का ठहराव शुरू कराया गया।महीनो से बंद डीजल चोरी पुनः शुरू हो गई जरवल रोड से लेकर गणेशपुर कस्बे तक बसों से निकाला गया तेल फिर बिकने लगा है तेल की सप्लाई रात्रि में कार से की जाती है।इस काले कारोबार में लिप्त लोग आटा चक्की आरा मशीन ट्रैक्टर पंपिंग सेट जनरेटर ढाबों आदि में रोजाना प्रयोग कर रहे लोगों को समय से डीजल की डिलीवरी करते हैं जोकि पेट्रोल पंप से कुछ कम कीमत पर पहुंचाते हैं।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घाघराघाट के ढाबों पर लगभग दो हजार लीटर डीजल रोज निकाला जाता है।वही परेशान होकर रामनगर क्षेत्र के हवेली यात्रा प्लाजा के संचालक ने उच्च अधिकारियों से मिलकर लिखित रूप में अपनी परेशानी बताई व तमाम लोगों सहित अपनी जीविका को बचाने की गुहार लगाई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान

Sun Mar 6 , 2022
तिर्वा इंदरगढ़ कन्नौज पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान।तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी।✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 कन्नौज। इंदरगढ़ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की। थाना उपनिरीक्षक दीपक कुमार द्वारा विक्रम पुत्र रामचरण निवासी ग्राम भुजरिया थाना इंदरगढ़ जनपद […]

You May Like

Breaking News

advertisement