बाराबंकी: अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं को समय व गुणवत्ता के साथ करे पूर्ण : जिलाधिकारी

अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं को समय व गुणवत्ता के साथ करे पूर्ण : जिलाधिकारी

बाराबंकी

कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज की परियोजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी व आसरा योजना, कांशीराम आवास आवंटन, कर करेत्तर के अन्तर्गत नगर निकाय प्रगति, विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य तथा भूमि अधिग्रहण की समीक्षा, डूडा के कार्यों, ईओ के समस्त कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं समय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं भी खराब हैण्डपम्प हो, उसे तत्काल ठीक कराया जाये। उन्होंने ईओ को निर्देशित किया कि जनपद में साफ-सफाई बनी रहे, इसके लिए उचित कार्यवाही करते रहे।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक उपायुक्त उद्योग शिंवानी सिंह, संरक्षक हितेन्द्र कुमार, समस्त ईओ सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाराबंकी: वेंडर बिना टिकट यात्रा करते हुए अपना समान बेचते है

Sun May 22 , 2022
बाराबंकी। देश की सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्था भारतीय रेल आजकल अवैध वेडंरो का अड्डा बन गई हम बात करते हैं लखनऊ गोंडा रेल मार्ग पर स्थित बुढ़वल जंक्शन की जहां पर रेलवे पुलिस की मिलीभगत से अवैध वेंडर घटिया सामग्री बेचने में सफल रहते हैं। सबसे बड़ी बात है कि […]

You May Like

advertisement