बाराबंकी: पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

तस्करो के कब्जे से 730 ग्राम मादक पदार्थ आठ लाख रूपये विदेशी मुद्रा चेक बुक बरामद

बाराबंकी

थाना रामनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर 730 ग्राम अवैध मादक पदार्थ, करीब 08 लाख रूपये व अन्य देशों की मुद्राएं व चेकबुक सहित 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद किया है ।

              जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम को अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।  चौकाघाट, रेलवे क्रासिंग ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर से  शातिर मादक पदार्थ तस्कर . विजय विक्रम शाह पुत्र रामबहादुर शाह  जगतकुमारी शाह पत्नी विजय विक्रम शाह निवासीगण लेखगाऊ वार्ड सं0 1 जनपद सुर्खेत, नेपाल जनपद बाराबंकी  अरमान पुत्र हनीफ  तुफैल पुत्र नसीर निवासीगण लैन थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 6 अदद मोबाइल फोन, नेपाल सरकार द्वारा जारी दो अदद पहचान पत्र, एक अदद चेक बुक व एक अदद एटीएम कार्ड बैंक ऑफ काठमांडू, एक अदद चेक बुक व एक अदद एटीएम कार्ड नेपाल एसबीआई बैंक, 730 ग्राम स्मैक, 21254 रुपये नेपाली करेंसी, 100 रुपये दिरहम का एक नोट, 4 अदद एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड, एक अदद इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक अदद मोटर साइकिल अपाचे UP 41 AF 7845 व स्मैक बेचने से प्राप्त 7,95,190/-रुपये नकद बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर पर धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सद्दाम की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर प्रयास किया जा रहा है।

अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त विजय विक्रम शाह व उसकी पत्नी जगत कुमारी शाह पूर्व में बाराबंकी के निवासी अभियुक्त अरमान, तुफैल व सद्दाम से मादक पदार्थ खरीदकर नेपाल ले जाकर सप्लाई करते थे । नेपाल के बागमती जेल में बन्द बाराबंकी निवासी मादक पदार्थ तस्कर शब्बीर व कमल शाही(नेपाल) द्वारा जेल से ही गिरफ्तार अभियुक्तगण की आपस में मेल-मिलाप कराकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कराने का कार्य कराया जा रहा था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाराबंकी:छुट्टा जानवरों की मुसीबत बने कंटीले तार

Mon Mar 28 , 2022
: छुट्टा जानवरों की मुसीबत बने कंटीले तार कोटवा धाम बाराबंकी विकासखंड दरियाबाद के अंतर्गत आवारा पशुओं को कटीले तारो से काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है जो आये दिन कटीले तारो से कटकर घायल हो जाते हैं किसानों ने अपने खेतों के चारों तरफ कंटीले और ब्लेट […]

You May Like

Breaking News

advertisement