बाराबंकी:पुलिस ने जमुना प्रसाद हत्याकांड का किया सफल अनावरण

पुलिस ने जमुना प्रसाद हत्याकांड का किया सफल अनावरण

बाक्स

हत्या करने वाले भाई भतीजे समेत आठ अभियुक्त हुए गिरफ्तार

बाराबंकी

स्वाट टीम व थाना दरियाबाद पुलिस ने जमुना प्रसाद हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, करते हुए हत्या करने वाले भाई एवं भतीजे सहित 08 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है ।

   विदित हो कि फरवरी को  रघुराज पुत्र स्व0 रामचेले निवासी ग्राम मालिनपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी द्वारा अपने छोटे भाई जमुना प्रसाद की गायब होने के सम्बन्ध में थाना दरियाबाद पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी।  18. फरवरी 2022 को वादी उपरोक्त ने थाना दरियाबाद पर तहरीर दी कि उसके छोटे भाई जमुना प्रसाद का अपहरण दुर्गेश कुमार आदि द्वारा कर लिया गया है। इसके आधार पर थाना दरियाबाद पर धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया और 20. फरवरी 2022 को जमुना प्रसाद का शव गांव रहिमापुर स्थित खेत मिला। 

घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 12. मार्च .2022 को हत्या की घटना में संलिप्त 08 अभियुक्त. रघुराज पुत्र रामचेले निवासी मालिनपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . हरिबक्श उर्फ उपदेश पुत्र रघुराज निवासी मालिनपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . राजेश पुत्र रघुराज निवासी मालिनपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, प्रमोद कुमार पुत्र भारतराम निवासी नोहरेपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . पूर्णमासी पुत्र माधवराम निवासी मेडई का पुरवा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . मुन्ना उर्फ शुभम् पुत्र विश्राम निवासी लखनिया क्यामपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, . मनीष कुमार उर्फ मल्ले पुत्र केशनलाल निवासी मदारपुर मजरे अवशेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी, कोयला उर्फ संजू पत्नी मनीष कुमार उर्फ मल्ले निवासी मदारपुर मजरे अवशेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे व निशांदेही से आलाकत्ल ईट का अद्धा, तेजाब बोतल, कपड़े, मृतक का आधार कार्ड बरामद किया गया।

       अभियुक्तों से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि रघुराज अपने विरोधी दुर्गेश कुमार आदि को फंसाने के लिए अपने भाई जमुना प्रसाद को गायब कर अपनी भतीजी ग्राम मदारपुर मजरे अवशेरगढ़ के यहां छुपा दिया और इस सम्बन्ध में विरोधियों के विरूद्ध अपहरण का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जब लगभग एक सप्ताह हो गया तो जमुना प्रसाद द्वारा घर जाने एवं पुलिस को सारी बातें बताने के सम्बन्ध में कहा गया। इस पर अभियुक्त रघुराज ने अपने भतीजे व अन्य साथियों के साथ जमुना प्रसाद की -18. फरवरी .2022 को हत्या कर दी। शव पहचान में न आये इसलिए तेजाब से चेहरे को जला दिया तथा बाल पुरवा नहर के पास जंगल में छिपा दिया, इसके बाद दूसरे दिन शव को वहां से लाकर  ग्राम रहिमापुर स्थित खेत में डाल दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाराबंकी:कीचड़ व कीड़ों से बजबजाती नालियाँ उठती दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान

Sun Mar 13 , 2022
कीचड़ व कीड़ों से बजबजाती नालियाँ उठती दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान कोटवाधाम बाराबंकी कीचड़ से लबरेज़ नालियाँ बजबजा रहे कीड़े उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीवन नारकीय बना हुआ है जो शासन की सफाई व्यवस्था पर सवालिया निसान लगा रहे हैं । एक ओर सरकार करोड़ों रुपये पानी की […]

You May Like

Breaking News

advertisement