बाराबंकी: शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे का पुतला फूंका

शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे का पुतला फूंका
बाराबंकी/शिवसैनिकों ने आज शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में आज शिवसेना द्रोही एक नाथ शिंदे का देवा रोड सोमैया नगर पर पुतला फूंक कर विरोध जताया
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि भाजपा शिवसेना के साथ बदले की भावना से कार्य कर रही है जिस प्रकार महाराष्ट्र में भाजपा ने एक नाथ शिंदे को आगे कर शिवसेना को समाप्त करने का प्रयास किया है उसे आज सारा देश देख रहा है शिवसैनिकों के लिये शिवसेना उनकी मां है और उद्धव ठाकरे उनके भगवान शिवसैनिक अपनी मां और अपने भगवान का अपमान स्वीकार नही करेंगे इसके लिये हर स्तर पर मुंह तोड़ जवाब देने के लिये शिवसैनिक तैयार है महाराष्ट्र घटना में जिस प्रकार भाजपा व उनके षड्यंत्रकारी तत्वों ने धोखा दिया है उसे आज सारा देश देख रहा है उत्तर प्रदेश का प्रत्येक शिवसैनिक आज उद्धव साहेब के साथ खड़ा है पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब का अपमान शिवसैनिक बर्दाश्त नही करेंगे यदि कोई घटिया कृत्य घटित करने का प्रयास किया गया तो पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा शिवसैनिक उद्धव साहेब के साथ मजबूती से खड़े हैं गद्दार एकनाथ शिंदे को माफ नही किया जाएगा
श्री विद्रोही ने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार ने बदले की भावना से शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह की सुरक्षा भाजपा के इशारे पर छीन ली है। जिससे कभी भी राज्य प्रमुख की हत्या हो सकती है। राज्य के साथकोई अप्रिय घटना घटती हैं तो सरकार ज़िम्मेदार होगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी,श्यामू बाल्मीकि,अशोक कुमार, रिंकू मिश्रा, अंशू अवस्थी ,राजन शुक्ल ,रोजन अली,मुन्ना,गुड्डू ,लंबू वर्मा,बालक राम यादव,सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
मनोज विद्रोही
जिला प्रमुख
बाराबंकीशिवसेना
दिनांक:26/06/2022

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर : इल्तिफातगंज में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

Mon Jun 27 , 2022
इल्तिफातगंज में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर अंबेडकरनगर| इल्तिफातगंज बाजार में सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध रविवार को नगर पंचायत का बुलडोजर चला। इब्राहिमपुर थाने की पुलिस की मौजूदगी में नगर पंचायत की टीम ने करीब 200 स्थानों पर अतिक्रमण चिह्नित किया। इसके बाद बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया […]

You May Like

Breaking News

advertisement