बाराबंकी: वेंडर बिना टिकट यात्रा करते हुए अपना समान बेचते है

बाराबंकी। देश की सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्था भारतीय रेल आजकल अवैध वेडंरो का अड्डा बन गई हम बात करते हैं लखनऊ गोंडा रेल मार्ग पर स्थित बुढ़वल जंक्शन की जहां पर रेलवे पुलिस की मिलीभगत से अवैध वेंडर घटिया सामग्री बेचने में सफल रहते हैं। सबसे बड़ी बात है कि ये वेंडर बिना टिकट यात्रा करते हुए अपना समान बेचते है,जिससे लाखों का रेल टिकट का नुकसान भी होता है। भारी संख्या में वेडंर खाद्य पदार्थ ट्रेनों में बेचते हुए देखे जा सकते हैं। अगर हम सूत्रों की माने तो यह वेंडर रेलवे पुलिस को सुविधा शुल्क देकर अपने घाटिया खाद संबंधी समान रेल यात्री को मुहैया कराने में सफल रहते हैं आए दिन फूड प्वाइजनिंग जैसी बीमारी भी लोगों को दावत देते हैं।

इनसेट

रेलवे पुलिस स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कर्मियों की इस काली करतूत का पर्दाफाश करने के लिए पूर्व में क्षेत्रीय पत्रकार रविंदर ने वेंडर वीडियो बनाने की कोशिश की तो वहां तैनात सिपाही सर्वेश आग बबूला हो गया और पत्रकार का मोबाइल भी तोड़ दिया और जातिसूचक गालियां देकर भगा दिया। पुनः शुक्रवार को एक सिपाही व रेलवे पुलिस का प्राइवेट डाईवर ने पत्रकार को गंदी गंदी गालियां देना शुरू किया और कहा तुम्हें जान से मार देंगे तुम्हारी पत्रकारिता निकाल देंगे किसी झुठे मुकदमे में फसाने की रेलवे पुलिस ने दी धमकी
पीड़ित पत्रकार ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाराबंकी: राजनाथ शर्मा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड

Sun May 22 , 2022
राजनाथ शर्मा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड बाराबंकी गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के राजनाथ शर्मा को सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सतत सहभागिता के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड‘ से नवाजा गया। ज्ञात हो कि राजनाथ शर्मा विगत छह दशक से गांधीवादी दर्शन और समाजवादी विचारधारा पर कार्य कर […]

You May Like

advertisement