बारादरी बाजार एसोसिएशन 9 अक्टूबर को करवाएगी वार्षिक मां भगवती जागरण

👉जागरण में माता रानी के विभिन्न शक्तिपीठों से लाई गई मां की पावन ज्योति स्वरूपों के होगे श्रद्धालुओं को दर्शन

👉इंटरनेशनल गायक माशा अली करेंगे मां भगवती का गुणगान

करतारपुर: [गौतम] पंडित मदन मोहन शर्मा मेमोरियल श्रीगणेश ड्रामाटिक क्लब रजिस्टर करतारपुर की तरफ से महामाई के पावन नवरात्रों पर पर महामाई के पावन शक्तिपीठों से माता रानी जी के लाए जा रहे करतारपुर के माता शीतला मंदिर में पावन ज्योति स्वरूपों के दर्शन जो कि 8 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं को करवाई जाएंगे। जिस के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा का आयोजन भी होगा। इसी के संदर्भ में क्लब की एक मीटिंग बारादरी बाजार एसोसिएशन करतारपुर के साथ हुई ।जिसमें बारादरी बाजार एसोसिएशन द्वारा करवाए जा रहे मां भगवती का वार्षिक जागरण जो कि 9 अक्टूबर को करवाया जा रहा है ।उसमें भी महामाई के पावन ज्योति स्वरूप श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विशाल शोभायात्रा के साथ शीतला मंदिर से महामाई के जागरण में लेकर आएंगे। इस संदर्भ में चेयरमैन संजीव भल्ला ,प्रधान पवन शर्मा और बारादरी बाजार एसोसिएशन के संदीप गुप्ता, मनीष सिंगला ने बताया कि 9 अक्टूबर को विशाल भगवती जागरण बारादरी बाजार में होगा ।जिसमें इंटरनेशनल गायक माशा अली मां भगवती का गुणगान कर श्रद्धालुओं को सरोवार करेंगे ।इस में मां भगवती के ज्योति स्वरूप जागरण में भी श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु रखे जाएंगे। उन्हें बताया कि इस इन कार्यक्रमों को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ा ही उत्साह है। और श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति का वी बहुत सहयोग इसमें रहेगा। इस मौके पर वाइस चेयरमैन राजन शर्मा, रजनीश बांका ,राम शर्मा ,राकेश आनंद ,रणदीप गौड, वीरेंद्र बिल्ला ,बचन सिंह, शर्मा जी कपड़े वाले, पवन भीचा , सहित अन्य मां भक्त मौजूद थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸ਼ਹਿਰ ਨੂੰ ਪਲਾਸਟਿਕ ਤੇ ਕਚਰਾ ਮੁਕਤੀ ਲਈ ਸਵੱਛ ਭਾਰਤ ਮੁਹਿੰਮ ਵਿਚ ਕਰਾਂਗੇ ਪੂਰਾ ਸਹਿਯੋਗ : ਪਾਸਟਰ ਪੀਟਰ ਸੰਧੂ

Mon Aug 30 , 2021
👉ਧਾਰਮਿਕ ਅਤੇ ਸਮਾਜਿਕ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦਾ ਸਵੱਛਤਾ ਮੁਹਿੰਮ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣਾ ਸ਼ੁਭ ਸੰਕੇਤ : ਰੰਦੇਵ ਕੋਟਕਪੂਰਾ : [ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ]।:= ਸ਼ਹਿਰ ਕੋਟਕਪੂਰਾ ਦੀ ਇਤਿਹਾਸਕ ਆਈ ਪੀ ਸੀ ਚਰਚ ਦੇਵੀਵਾਲਾ ਰੋਡ ਵਿਖੇ ਸਵੱਛ ਭਾਰਤ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਚਰਚ ਸੰਚਾਲਕ ਪਾਸਟਰ ਪੀਟਰ ਸੰਧੂ ਦੀ ਰਹਿਨੁਮਾਈ ਹੇਠ ਇਕ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਮਾਗਮ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਜਿਸ ਵਿਚ […]

You May Like

advertisement