बरेली: एडीजी जोन बरेली द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आईजी रेंज बरेली व आईजी रेंज मुरादाबाद के विभिन्न जनपदों में गंगा स्नान पर लगने वाले मेलों को सकुशल संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एडीजी जोन बरेली द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आईजी रेंज बरेली व आईजी रेंज मुरादाबाद के विभिन्न जनपदों में गंगा स्नान पर लगने वाले मेलों को सकुशल संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली श्री पी0सी0 मीना द्वारा गूगल मीट के माध्यम से बरेली जोन के विभिन्न जनपदों में गंगा स्नान के अवसर पर लगने वाले मेलों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
आज दिनांक 16.11.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली श्री पी0सी0 मीना द्वारा गूगल मीट के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, बदायॅू, पीलीभीत, शाहजहॉपुर, मुरादाबाद, रामपुर , अमरोहा, बिजनौर एवं सम्भल तथा मेला क्षे़़त्रों से सम्बन्धित अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों एंव मेला प्रभारियों के साथ जनपद बरेली में लगने वाले चौबारी मेला, जनपद बदायॅू में लगने वाले ककोडा मेला, जनपद शाहजहॉपुर में लगने वाले ढाई घाट मेला, जनपद बिजनौर में लगने वाले विदुर कुटी मेला, जनपद अमरोहा में लगने वाले तिगरी मेला, जनपद सम्भल में लगने वाले सिसौना मेला आदि को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा की तथा मेलों के संबंध में पुलिस व्यवस्थापन तथा भीड नियन्त्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेः-
1- सभी उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में पूर्व ही गंगा घाटों , पार्किग स्थल, रूट डायवर्जन व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर लिया जाये।
2- मेलों में सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये तथा मेले के दौरान पुलिस बल की डियूटियॉ दो शिफ्टों में लगायी जाये।
3- मेले के दृष्टिगत जनपद के मुख्य मार्ग एवं मेला क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान बना लिया जाये, तथा मेले में प्रवेश करने वाले बडे वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाये।
4- मेले के दौरान श्रद्वालुओं के वाहनों के लिये पार्किग स्थल को चिन्हित कर लिया जाये तथा श्रद्वालुओं के वाहनों को पार्किग स्थल में खडा करवाया जाये।
5- अन्य जनपदों से डियूटी पर आये सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग कर ली जाये।

6- पुलिस द्वारा मेले में प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कण्ट्रोल रूम से सतर्क दृष्टि रखी जाये।
7- अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल के डियूटी चार्ट का भलीभॉति अवलोकन कर लिया जाये तथा चिन्हित संबेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाये।
8- मेले के दौरान गंगा घाट पर समुचित पुलिस बल लगाकर भीड नियन्त्रण को प्रभावी बनाया जाये।
9- मेले में कहीं भी भगदड की स्थिति उत्पन्न न होने पाये।
10- मेले में महिलाओं के साथ छेडखानी व छिनैती की घटनायें न होने पाये उसके लिये पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया जाये।
11- मेला क्षेत्रों में प्राइवेट कपडों में भी पुलिस की डयूटी लगाये जाये।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपचुनाव: टिकट के दावेदारों में अनीस गौड़ भी शामिल,

Fri Nov 17 , 2023
अरशद हुसैन रूड़की एंकर , रूड़की के मंगलौर विधानसभा में हालांकि उपचुनाव की अभी कोई घोषणा नही हुई पर भारतीय जनता पार्टी में दावेदारों की लंबी फेरहिस्त नज़र आने लगी हैउपचुनाव के लिए चुनाव लड़ने के दावेदारों में 25 सालों से भाजपा के मुस्लिम नेता अनीस गोड़ भी दावेदारी पेश […]

You May Like

advertisement