बरेली: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अखिल भारतीय साहित्य परिषद की एक आवश्यक बैठक आज साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष डॉ. एस पी मौर्य ने की।
बैठक में साहित्य परिषद की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व राजभाषा अधिकारी (पूर्वोत्तर रेलवे) प्रभाकर मिश्र को प्रांतीय प्रचार मंत्री पत्रकार सुरेंद्र बीनू सिन्हा को प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।
जनपदीय कार्यकारिणी में कैंफर फैक्ट्री स्थित इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बी के शर्मा को राजीव श्रीवास्तव के स्थान पर जनपदीय मंत्री मनोनीत किया गया। डॉ शरद कांत शर्मा एवं डॉ अखिलेश गुप्ता को वरिष्ठ जनपदीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। पत्रकार अंशुल कुमार को जनपदीय संचार मंत्री तथा अनुराग उपाध्याय को जनपदीय से सह संचार मंत्री मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने लगन और निष्ठा के साथ साहित्य परिषद के कार्यक्रमों को संचालित करने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा की क्रांति तीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं, वृक्षारोपण, विचार गोष्ठियों को एवं काव्य गोष्ठियों को 25 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि ब्रज प्रांत में 120 कार्यक्रमों का आयोजन होना है इनमें से बरेली जनपद में 40 कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। श्री मिश्रा ने इन कार्यक्रमों को आयोजित कर आख्या प्रांतीय सह सचिव डॉ. स्वाति गुप्ता को भेजने का निर्देश दिया।
जनपदीय अध्यक्ष डॉ. एस पी मौर्य ने कहा कि बरेली जनपद में आयोजित होने वाले 40 कार्यक्रम निर्धारित तिथि तक आयोजित कर लिए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम संपन्न करने के लिए जनपदीय मंत्री वी के शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश गुप्ता, कवि कमल सक्सेना एवं मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा तथा जनपद कोषाध्यक्ष निरुपमा अग्रवाल को संयोजक मंडल में नामित किया।
जनपद में होने वाले कार्यक्रमों में प्रांतीय पदाधिकारी रोहित राकेश, प्रभाकर मिश्र तथा सुरेंद्र बीनू सिन्हा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।
बैठक में जनपदीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, निर्भय सक्सेना एवं मोहन चंद्र पांडेय को बरेली जनपद के क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की सूची बनाने हेतु प्रभारी मनोनीत किया गया।
बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश जौहरी को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।प्रभाकर मिश्र प्रांतीय प्रचार मंत्री,
अखिल भारतीय साहित्य परिषद, ब्रज प्रांत, बरेली ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली :गणपति बप्पा का भोलापुर रामगंगा में किया गया विसर्जन

Sun Sep 24 , 2023
गणपति बप्पा का भोलापुर रामगंगा में किया गया विसर्जन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला माली में गणेश चतुर्थी कार्यक्रम के पांचवें दिन शानिवार को पंडित प्रवन पांडेय उर्फ पवन ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। उसके बाद ढ़ोल नगाड़े बजते गुलाल से होली खेलते […]

You May Like

Breaking News

advertisement