बरेली: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइन पर आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया और लोकतंत्र सेनानियों का हुआ सम्मान

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइन पर आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया और लोकतंत्र सेनानियों का हुआ सम्मान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा काला दिवस मनाया गया आपातकाल का काला दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सांसद संतोष गंगवार ने कहा की 1975 की कांग्रेस की सरकार ने इमरजेंसी लागू कर देश के लोगों पर अत्याचार किया गया था! 21 माह इस आपातकाल मैं लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्याएं खड़ी हुई बहुत से लोग भूख के कगार पर पहुंच गए बड़ी संख्या में लोगों को जेल भेजा गया! सरकार ने लोगों को बहुत प्रताड़ित किया और आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है कांग्रेस ने इस दिन को बड़ा काला इतिहास के रूप में रचा जिसे देश कभी भूल नहीं पाएगा
भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र कुमार अटल ने अपने आपातकाल के जुल्मों की दास्तान सुनाते हुए कहा की तत्कालीन प्रधानमंत्री ने सत्ता पर काबिज रहने की गरज से 25 26 जून 1975 को आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। क्योंकि 12 जून 1975 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जगमोहन लाल सिन्हा ने इंदिरा गांधी के चुनाव को अवैध घोषित कर दिया। इंदिरा जी से चुनाव में पराजित समाजवादी नेता राजनारायण ने 1971 72 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया था। परिणाम स्वरूप आपातकाल लगाकर काग्रेस विरोधी नेताओं को जेल की सलाखों में कैद कर दिया गया उन्होंने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को तानाशाही के खिलाफ और लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों से सीख लेते हुए अपने को तैयार करें कि यदि भविष्य में कभी लोकतंत्र पर संकट आए तो वह संघर्ष के लिए तैयार रहें। श्री अटल है आपातकाल के दौरान अपनी गिरफ्तारी और पुलिस द्वारा उनके साथ अमानवीय व्यवहार की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सितंबर 1975 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के निर्देश पर लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष करने को संकल्प पत्र भरने की अपील की थी। दौरान मेरे साथ 11 लोगों ने अपने रक्त से हस्ताक्षर कर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया था। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र बहादुर चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उस दौर में हमने और हमारे परिवारों ने जो कष्ट सहे हैं ।अरुण श्रीवास्तव ने आपातकाल के दौरान पत्रक बांटे और अंडर ग्राउंड रहकर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी। इससे पूर्व महापौर डॉ उमेश गौतम ने अपील की के लोकतंत्र सेनानियों से उनके द्वारा किए गए संघर्ष से हम सबको शिक्षा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने लोकतंत्र सेनानियों की प्रशंसा करते हुए कहा की इनके संघर्ष के कारण ही आज देश में लोकतंत्र जिंदा है। भाजपा महानगर प्रभारी राकेश गुप्ता ने आव्हान किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र सेनानियों से प्रेरणा प्राप्त कर पार्टी को मजबूत करने और 2024 के चुनाव में सफलता पाने के लिए जुट जाने की जरूरत है। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन शीतल गुलाटी ने किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार वीरेंद्र कुमार अटल राजेंद्र बहादुर चौधरी सुमंत महेश्वरी वेद प्रकाश वर्मा शिशुपाल सिंह हरीकृष्ण राठौर गुरमेल सिंह शोभा शर्मा राकेश देवी शशि शर्मा ,मेहर जहां, विनोद कुमार गुप्ता, राजेंद्र पाल सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सांसद संतोष गंगवार, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष/कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉ उमेश गौतम, महानगर प्रभारी राकेश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा, गुलशन आनंद,देवेंद्र जोशी, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, सत्येंद्र पांडे, हरवंश सेठी एवं समस्त महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: आपातकाल का काला भाजपा कार्यालय में महानगर द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह

Sun Jun 25 , 2023
आपातकाल का काला भाजपा कार्यालय में महानगर द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र कुमार अटल ने अपने आपातकाल के जुल्मों की दास्तान सुनाते हुए कहा की तत्कालीन प्रधानमंत्री ने सत्ता पर काबिज रहने की गरज से 25 […]

You May Like

Breaking News

advertisement