बरेली: केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 सितंबर को करेंगे धरना प्रदर्शन

केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 सितंबर को करेंगे धरना प्रदर्शन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के आवाहन पर केंद्र व राज्य कर्मचारी, शिक्षकों एवं अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए गुरुवार दिनांक 21 सितंबर 23 को प्रातः 11:00 बजे से सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में केंद्र व राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे धरने की सफलता की रणनीति बनाने के लिए वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में बुधवार को बैठक की
बैठक की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जैन एवं संचालन डॉ अंचल अहेरी ने किया वरिष्ठ नेताओं ने कर्मचारियों एवं शिक्षकों से धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की
बैठक को संबोधित करते हुए नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि सांसद एवं विधायक स्वयं पुरानी पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियों को 30-40 वर्षों की सेवा के बाद भी पुरानी पेंशन नहीं मिल रही है अब यह मनमानी नहीं चलेगी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक डॉ डी एन शर्मा ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों की जायज एवं प्रमुख मांग है सरकार को इसे हर हाल में मानना ही पड़ेगा आयकर कर्मचारी संघ के सर्किल मंत्री रविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की नई पेंशन नीति के तहत हमारे वेतन से कटे धन को सरकारों को शेयर बाजार में नहीं लगाने दिया जाएगा राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने कहा कि पेंशन कोई खैरात नहीं है यह हमारे वेतन का बच्चा हुआ अंश है बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तापस मिश्रा ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल करनी पड़ेगी ।
संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉक्टर अंचल अहेरी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली अब एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है आने वाले लोकसभा चुनाव में कर्मचारी एवं शिक्षक समाज वोट की चोट से सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराएगी
बैठक के दूसरे चरण में राजस्व संग्रह अमीन संघ के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, मंडल मंत्री कमल कुमार, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गंगवार, जिला मंत्री जोरावर सिंह एवं उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, मंडल मंत्री राहुल सक्सेना, जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला मंत्री नितिन कुमार एवं कोषागार कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रेम गंगवार, उपाध्यक्ष रणजीत मौर्य, जिला मंत्री नवीन सागर का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया ।
बैठक में रेलवे के सुरेंद्र सिंह मलिक, कामरान, रोहित सिंह, राजेश दुबे, आयकर विभाग से अरुण जायसवाल, राकेश सिंह, कुलदीप गंगवार, कमलेश मौर्य, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के इंजी देवदत्त पचौरी, इंजी आशीष यादव, इंजी संजय यादव, सिंचाई संघ के विमल वशिष्ठ, कृष्णकांत शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ से कालीचरण पटेल, उमेश गंगवार, डॉ बृज किशोर शर्मा, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ से राकेश मिश्रा, राजपाल, अरविंद कुमार, कृषि अधीनस्थ सेवा संघ से मुरारी लाल गंगवार, प्रेमपाल, एनसीसी कर्मचारी संघ के जगपाल भाटी, ललित मोहन, आशीष कुमार, आयुर्वेदिक कर्मचारी संघ के दीनदयाल रस्तोगी, पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के सर्वेश मौर्य, श्रम विभाग कर्मचारी संघ के कपिल सागर, विकास भवन कर्मचारी संघ के विवेक दुबे, बेसिक शिक्षा कर्मचारी संघ के राजीव शर्मा, प्रवेश पांडे आदि रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: सिविल डिफेंस डिवीजन इज्जत नगर ,श्री अलखनाथ डिवीजन द्वारा एक दिवसीय जन जागरुकता व वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

Wed Sep 20 , 2023
सिविल डिफेंस डिवीजन इज्जत नगर ,श्री अलखनाथ डिवीजन द्वारा एक दिवसीय जन जागरुकता व वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सिविल डिफेंस पोस्ट इज्जत नगर श्री अलखनाथ प्रभाग द्वारा एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम कुंवर रंजीत सिंह इण्टर कॉलेज इज्जत नगर में आयोजित किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement