बरेली: परिषदीय स्कूलों को मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाकर दी जा रही है अच्छी शिक्षा – विधायक डॉ डीसी वर्मा

परिषदीय स्कूलों को मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाकर दी जा रही है अच्छी शिक्षा _विधायक डॉ डीसी वर्मा

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के नेशनल हाईवे पर स्थित गीता पैलेस मे ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान – अध्यापक संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इसका शुभारंभ मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम मे फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के गांव मनकरी एवं अन्य स्कूलों के (बच्चों) छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय गान, स्वागत गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों के साथ-साथ ग्राम प्रधानों का साझा मंच है। आज प्राथमिक विद्यालय कॉवेंट को पीछे छोड़ रहे है। प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ मॉडल विद्यालय बनाकर छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है। बीईओ प्रियांशी सक्सेना ने कहा कि डीबीटी व निपुण भारत के विषय मे पीपीटी से जानकारियां दी। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति सतेंद्र यादव ने कहा कि योजनाओं की प्रगति एवं समस्याओं के समाधान के साथ-साथ शिक्षकों एवं ग्राम प्रधानों के बीच संबंधों को बेहतर बनाया जाए। डायट प्रवक्ता सावित्री यादव ने कहा कि ब्लॉक के स्कूलों मे शिक्षा मे हो रहे बदलाव की तारीफ की, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री रमन जायसवाल ने सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा संबंधित जानकारी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संचित शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रभारी राखी गुप्ता, डायट प्रवक्ता सावित्री ‌ यादव, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और स्कूलों मे आ रही कठिनाइयों के निवारण व सुझाव पर विस्तार से चर्चा की। अंत मे अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किए, कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान, बीडीसी व शिक्षक, शिक्षिकाये, कस्बे के सम्मानित, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल रहे, कार्यक्रम का संचालन नरगिस परवीन ने किया, इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, राहुल यदुवंशी, संदीप गुप्ता, योगेंद्र गंगवार, हरीश बाबू गंगवार, रमेश कुमार, आनंद स्वरूप शर्मा, महेंद्रपाल गंगवार, प्रद्युमन यादव, एआरपी सौरभ बाजपेई, हरिओम दत्त, प्रेमपाल गंगवार, राजकुमार यादव, योगेश गंगवार, परम कृष्णपाल, मनोज शर्मा, संगीता सिंह, प्रीति सिंह, प्रधान राहुल सिंह, पत्रकार डॉ मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप, खेमपाल गंगवार, कपिल यादव, दिनेश पांडे, सौरभ पाठक, के सी शर्मा, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: गीता जयंती महोत्सव में शामिल होना मानव जीवन का अलौकिक अवसर : महंत राजेंद्र पुरी

Tue Nov 22 , 2022
गीता जयंती महोत्सव में शामिल होना मानव जीवन का अलौकिक अवसर : महंत राजेंद्र पुरी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्रीमद भागवत गीता ज्ञान हर युग में उपयोगी। कुरुक्षेत्र, 22 नवम्बर : जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरती पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement