बरेली:करंट से दो किशोरों की मौत, छह झुलसे, बारात में मचा कोहराम

करंट से दो किशोरों की मौत, छह झुलसे, बारात में मचा कोहराम

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नवाबगंज, हाफिजगंज के गांव धमीपुर में बरात चढ़ते वक्त बैंड पार्टी के लाउडस्पीकर नीचे लटकी हाईटेंशन लाइन से छूने के कारण सिर पर लाइट स्टैंड लेकर बरात में चल रहे दो किशोरों की मौत हो गई और छह किशोर घायल हो गए। मरने वाले दोनों किशोर चचेरे-तहेरे भाई थे। गंभीर घायल हुए किशोरों को बरेली रेफर किया गया है।


धमीपुर में बृहस्पतिवार को रामपाल की बेटी राजबाला की बरात मोहनिया से आई थी। देर रात बरात चढ़नी शुरू हुई। इसी दौरान गांव की सड़क के किनारे से नीचे लटकी हाईटेंशन लाइन के तारों से साउंड के ठेले पर लगे लाउडस्पीकर टकरा गए और इससे करंट फैल गया। बरात में लाइट स्टैंड लेकर चल रहे औरंगाबाद के सुरेश चंद का बेटा शनि, प्रेमशंकर का बेटा सचिन, सतीश का बेटा सचिन, अनिल समेत छह-सात किशोर करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।
बरात में पहले तो भगदड़ मच गई। फिर जैसे-तैसे लाउडस्पीकर को लाइन से अलग कर सभी घायलों को आननफानन सरकारी अस्पताल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने प्रेमशंकर के बेटे सचिन को मृत घोषित कर दिया। शनि, अनिल समेत बाकी घायलों को बरेली रेफर कर दिया गया। सतीश के बेटे सचिन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन देर रात उसने भी दम तोड़ दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बच्चों के झगड़े में बीच बचाव कराने पहुंचे बुजुर्ग की गई जान, धक्का लगने से हुए थे घायल

Fri Jun 23 , 2023
बच्चों के झगड़े में बीच बचाव कराने पहुंचे बुजुर्ग की गई जान, धक्का लगने से हुए थे घायल दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : बच्चों के झगड़े के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग को आरोपी पक्ष ने धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार […]

You May Like

Breaking News

advertisement