बरेली: स्वाभिमान के वास्ते – संविधान के रास्ते नारे के साथ ” दलित गौरव संवाद ” की शुरुआत

‌‌
स्वाभिमान के वास्ते – संविधान के रास्ते नारे के साथ ” दलित गौरव संवाद ” की शुरुआत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिला कांग्रेस कमेटी के शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अक्टूबर को मान्यवर काशीराम जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी ने प्रदेश कार्यालय लखनऊ में दलित गौरव संवाद की शुरुआत करी थी।
जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दलित अधिकार मांग पत्र दलित समाज के डॉक्टरों , इंजीनियरो, वकीलों, शिक्षकों, समाजसेवियों ,प्रधानों, बी डी सी सदस्यों ,जिला पंचायत सदस्यों आदि गणमान्य लोगों से भरवाने है मांग पत्र भरवाने के उपरांत उसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड करनी है हर विधानसभा से 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाने है हर विधानसभा में 10 रात्रि चौपाल का भी आयोजन करना है जिसमें प्रदेश प्रभारी, उपाध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे इसका आयोजन विधानसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी और ब्लॉक अध्यक्ष करेंगे यह रात्रि चौपाल दलित बस्तियों में आयोजित की जाएगी और वहीं पर मांग पत्र भी भरवा जाएंगे यह अभियान नवम्बर तक चलेगा और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जायेगा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार दलितों के सपनों को रौंदने का काम कर रही हैं कांग्रेस पार्टी संगठन हर दरवाजे पर दस्तक देगा जमीनी स्तर पर जो समस्याएं हैं उन पर चर्चा होगी यही इस अभियान का उद्देश्य है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने बताया की रात्रि चौपालों की समाप्ति और अधिकार मांग पत्र भरवाने के बाद कोर ग्रुप का गठन किया जाएगा और उसके बाद प्रदेश के 18 मंडलों में पदयात्रा निकाली जायेगी उन्होंने बताया कि दलित बस्तियों में वरिष्ठ कांग्रेस जान और प्रदेश पदाधिकारी रुकेंगे और क्षेत्र के लोगों से चर्चा करेंगे ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया, पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी मोहम्मद उवैस खान, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, तीरथ बाल्मीकि आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: उप जिलाधिकारी सदर ने ब्लॉक सभागार भोजीपुरा में ग्राम प्रधानो को संचारी रोग नियंत्रण, पराली प्रबंधन, लमपी स्किन डिसीज की दी जानकारी

Fri Oct 13 , 2023
उप जिलाधिकारी सदर ने ब्लॉक सभागार भोजीपुरा में ग्राम प्रधानो को संचारी रोग नियंत्रण, पराली प्रबंधन, लमपी स्किन डिसीज की दी जानकारी दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : विकास खण्ड भोजीपुरा के प्रांगण में लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने फीता काटकर किया l उक्त […]

You May Like

advertisement