बरेली: मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने वर्षा के पानी की तेज धार से ट्रैक की तटबंध की कटाव टालने के लिए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने वर्षा के पानी की तेज धार से ट्रैक की तटबंध की कटाव टालने के लिए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इज्जतनगर मंडल के लालकुआँ-काशीपुर रेल खण्ड के बाजपुर-हेमपुर इस्माइल रेलवे स्टेशन के मध्य गैंग मेठ श्रीमती सत्यवती अपने अनुभाग में ट्रैकमेंटेनर्स श्री रमेश गौड़ व श्री अमित भण्डारी के साथ 6 जुलाई, 2023 को ड्यूटी पर कार्यरत थीं। तभी अचानक तेज बरसात होने पर इन्होंने देखा कि किमी सं. 49/3-7 में ट्रैक के किनारे फार्मेशन को काटते हुए पानी का बहाव बहुत तीव्र होता जा रहा है। इन्होंने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना तुरन्त अपने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ), बाजपुर श्री जयदीप लाल देकर तत्काल ट्रैक संरक्षित करके स्टेशन मास्टर, मंडल नियंत्रण कक्ष को भी अवगत कराया। संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन संचलन के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुचारू रूप से रेल यातायात का संचालन सुनिश्चित किया। इनकी जागरुकता, कत्र्तव्य परायणता एवं कत्र्तव्यनिष्ठा के फलस्वरुप समय रहते ट्रैक को बाढ़ के पानी से संरक्षित किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), बाजपुर के अधीन कार्यरत गैंग मेठ श्रीमती सत्यवती, ट्रैक मैंटेनरों श्री रमेश गौड़ एवं श्री अमित भण्डारी को संभावित वर्षा की पानी की तेज धारा से ट्रैक की तटबंध की कटाव को टालने के लिए रुपये दो-दो हजार का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ताकि मंडल पर कार्यरत अन्य सह रेल कर्मचारी भी इनसे प्रेरणा लेकर पूरी जागरुकता, कर्मठता, सजगता एवं सतर्कता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें। साथ ही उनके मनोबल में वृद्धि हो तथा वे कर्तव्य पालन में सदैव उत्साहित रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: सीबीगंज अर्बन प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडी हैल्थ द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर विश्व जनसंख्या दिवस का हुआ आयोजन

Wed Jul 12 , 2023
सीबीगंज अर्बन प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडी हैल्थ द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर विश्व जनसंख्या दिवस का हुआ आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज सीबी गंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन जिला अधिकारी श्री शिव कांत द्विवेदी के साथ […]

You May Like

advertisement