बरेली: मा0 मंत्री जी ने विकास खण्ड मझगवां के ग्राम प्रहलादपुर में गौआश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

मा0 मंत्री जी ने विकास खण्ड मझगवां के ग्राम प्रहलादपुर में गौआश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

गौआश्रय स्थल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने तथा एक अतिरिक्त शेड बनाने के दिये निर्देश

दीपक शर्मा संवाददाता)

बरेली मा0 मंत्री पशुधन दुग्ध एवं विकास श्री धर्मपाल सिंह जी ने आज जनपद बरेली के विकास खण्ड मझगवां थाना बिशारतगंज के ग्राम प्रहलादपुर में बने गौआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया

मा0 मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रकाश व्यवस्था का आभाव है। अतः मा0 मंत्री जी ने गौशाला में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बनाये रखने, गौवंशों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था करने तथा गौवंशों हेतु एक अतिरिक्त शेड का निर्माण कराने व पशुओं की देख भाल हेतु नियुक्त केयर टेकर के रहने की व्यवस्था कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि आने वाले ठंड के मौसम से गौवंशों के बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं की जायें।
मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि गौआश्रय स्थल में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, पीने के पानी व दवा आदि की उपलब्धता बनाये रखी जाये तथा गौआश्रय स्थल में साफ-सफाई आदि में लापरवाही ना बरती जाये। समय-समय पर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाये। साथ ही यदि कोई पशु बीमार होता है तो उसका तत्काल उपचार करायें। शासन की मंशानुरूप गोवंशीय पशुओं को संरक्षण करने में अपना सहयोग भी दें। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी मझगवां कुलदीप कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: खान अधिकारी ने दो डंपरों को मौके पर पकड़ कर ऑनलाइन बयासी हजार रुपए की राजस्व वसूली की

Wed Nov 8 , 2023
खान अधिकारी ने दो डंपरों को मौके पर पकड़ कर ऑनलाइन बयासी हजार रुपए की राजस्व वसूली की दीपक शर्मा संवाददाता)बरेली : मंगलवार को खान अधिकारी ने दो डंपरों से ऑनलाइन बयासी हजार की राजस्व वसूली की। तथा मंगलवार को खनन अधिकारी सूचना के आधार पर करगैना रोड पर पहुंचे […]

You May Like

advertisement