बरेली: पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली ,जिलाधिकारी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं परिवहन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा रथ एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग कॉलेजों के वाहनों को जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु किया रवाना

पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली ,जिलाधिकारी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं परिवहन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा रथ एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग कॉलेजों के वाहनों को जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु किया रवाना

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली, 05 जनवरी। पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र डॉ0 राकेश सिंह की अध्यक्षता में आज एम0 बी0 हॉल, महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता पर सीट बैल्ट और हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने पर विशेष प्रकाश डाला। नव आगन्तुक श्री संजय सिंह, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों को विस्तार में जन समूह को बताया गया, उनके द्वारा हेल्मेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने के बारे में अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा भी सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी कमल प्रसाद गुप्ता एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री दिनेश कुमार द्वारा भी सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यां को निर्देशित किया कि अपने विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करेगें। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपस्थित जन समूह को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ दिलाई गई।
पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा रथ एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग कॉलेजों के वाहनों को जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री राम मोहन सिंह, विद्यालय निरीक्षक शसोमारू प्रधान, एस0ई0पी0डब्लू0डी0, अधिशासी अभियन्ता, लोकs निर्माण विभाग, जे0 पी0 गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), प्रथम जे0 पी0 गुप्ता एवं संदीप कुमार जायसवाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), द्वितीय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), मनोज सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, यात्रीकर अधिकारी श्री मुन्ना लाल, यात्रीकर अधिकारी मो0 आरिफ खां, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सी0पी0 सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, ट्रक एवं बस यूनियन के पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर राजेश सक्सेना एवं सिविल डिफेन्स के बॉलिन्टिरयर एवं समस्त स्कूल/कॉलेजों के प्राधानाचार्य भी उपस्थित रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: <em>शिव पार्वती विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर</em>

Fri Jan 6 , 2023
शिव पार्वती विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर✍️ Kannoj Jila samvaddataकन्नौज । सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर प्रांगण में जगदाचार्य स्वामी नारदानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति में चल रही श्रीराम कथा में चित्रकूट धाम से पधारे स्वामी धीरेंद्रचार्य जी महाराज ने शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर संगीतमय प्रसंग […]

You May Like

advertisement